New Education Policy: सीसीएसयू में नई शिक्षा नीति आगे बढ़ाने के लिए प्रकोष्ठ का किया गया गठन

सीसीएसयू मेरठ और इससे जुड़े कालेजों में स्नातक स्तर पर नई शिक्षा नीति लागू होने जा रही है। इसके तहत पाठ्यक्रम तैयार किए गए हैं। अब इसके क्रियान्वयन के लिए विश्वविद्यालय ने 10 प्रकोष्ठ का गठन किया है। इसके लिए कालेजों को भी तैयारी करनी होगी।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 04:00 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 04:00 PM (IST)
New Education Policy: सीसीएसयू में नई शिक्षा नीति आगे बढ़ाने के लिए प्रकोष्ठ का किया गया गठन
New Education Policy कालेजों में स्नातक स्तर पर लागू होने जा रही नई शिक्षा नीति।

मेरठ, जेएनएन। New Education Policy चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और इससे जुड़े कालेजों में स्नातक स्तर पर नई शिक्षा नीति लागू होने जा रही है। इसके तहत पाठ्यक्रम तैयार किए गए हैं। अब इसके क्रियान्वयन के लिए विश्वविद्यालय ने 10 प्रकोष्ठ का गठन किया है। कालेजों में भी इस तरह के प्रकोष्ठ बनाने के लिए कहा गया है, जो नई शिक्षा नीति को आगे बढ़ाएंगे।

निर्धारित किए गए सदस्‍य

विवि ने सभी 10 प्रकोष्ठ के गठन के साथ इनके समन्वयक और सदस्य निर्धारित किए हैं। नई शिक्षा नीति के तहत कई तरह के कोर्स शुरू किए जाने हैं। इसमें शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, संस्थानों से करार, उच्च शिक्षा की गुणवत्ता के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने, शोध कार्यशालाओं का आयोजन, मनोवैज्ञानिक कार्यशालाओं के आयोजन से लेकर विस्तृत कार्य योजना बनाई गई है। कुलपति प्रो. एनके तनेजा ने सभी प्रकोष्ठ को अपनी जिम्मेदारियों के अनुसार कार्य करने के लिए कहा है।

ये हैं प्रकोष्ठ व उनके समन्वयक

- उद्योग अकादमिक एकीकरण व कौशल विकास प्रकोष्ठ- प्रो. जयमाला

- आनलाइन शिक्षा व एलएमएस प्रकोष्ठ- प्रो. भूपेंद्र सिंह

- शिक्षक प्रशिक्षण प्रकोष्ठ-प्रो. आरके सोनी

- अनुसंधान व विकास प्रकोष्ठ- प्रो. एमके गुप्ता

- संस्थागत विकास योजना प्रकोष्ठ- प्रो. वाई विमला, प्रतिकुलपति

- एक्टिविटी क्लब - प्रो. नीलू जैन गुप्ता

- भारतीय भाषा संस्कृत व कला- प्रो. प्रतिभा त्यागी

- अंतरराष्ट्रीय छात्र सहायता प्रकोष्ठ- प्रो. बीरपाल ङ्क्षसह

- दिव्यांग सहायता व वंचित समूह सहायता योजना प्रचार प्रसार- प्रो. बीरपाल सिंह

- मेंटरिंग और मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रकोष्ठ- प्रो. स्नेहलता जयसवाल

chat bot
आपका साथी