नवरात्र 2021 : शुभ मुहूर्त में होगी घटस्थापना, घोड़े पर सवार होकर आएंगी माता, इस तरह करें पूजन

मां दुर्गा की उपासना का पर्व नवरात्र 13 अप्रैल से शुरू होने वाले है। चैत्र नवरात्र का 22 अप्रैल को समापन होगा। नवरात्र में नौ दिन मां भगवती के अलग अलग नौ रुपों की पूजा उपासना की जाती है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 09:33 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 09:33 AM (IST)
नवरात्र 2021 : शुभ मुहूर्त में होगी घटस्थापना, घोड़े पर सवार होकर आएंगी माता, इस तरह करें पूजन
मां दुर्गा की उपासना का पर्व नवरात्र 13 अप्रैल से

मेरठ, जेएनएन। मां दुर्गा की उपासना का पर्व नवरात्र 13 अप्रैल से शुरू होने वाले है। चैत्र नवरात्र का 22 अप्रैल को समापन होगा। नवरात्र में नौ दिन मां भगवती के अलग अलग नौ रुपों की पूजा उपासना की जाती है। इस बार नवरात्र के पहले दिन ब्रहम मुहूर्त, अभिजीत मुहूर्त, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि जैसे शुभ योग बन रहे हैं। सूरजकुंड स्थित बाबा मनोहरनाथ मंदिर की महामंडलेश्वर नीलिमानंद महाराज ने बताया कि इस बार नवरात्र मंगलवार को शुरू होने की वजह से मां दुर्गा घोड़े की सवारी कर पृथ्वी पर आएगी। जब कि प्रस्थान नर वाहन पर होगा।

घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

दिन-मंगलवार

तिथि 13 अप्रैल

शुभ मुहूर्त- सुबह 5.28 बजे से 10.14 बजे तक

अवधि- 4 घंटे 15 मिनट

घटस्थापना का दूसरा शुभ मुहूर्त- सुबह 11.56 बजे से दोपहर 12.47 बजे तक

घटस्थापना के दिन शुभ मुहूर्त

-अमृतसिद्धि योग 13 अप्रैल सुबह 6.11 बजे से दोपहर 2.19 बजे तक

-सर्वार्थसिद्धि योग 13 अप्रैल सुबह 6.11 बजे से दोपहर 2.19 बजे तक

-अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12.02 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक

-अमृत काल सुबह 6.15 बजे से सुबह 8.03 बजे तक

-ब्रहम मुहूर्त सुबह 4.35 बजे से 5.23 बजे तक 

chat bot
आपका साथी