मुजफ्फरनगर में शरारती तत्वों ने लगाए पाक समर्थन में नारे, वीडियो वायरल

मुजफ्फरनगर में शरारती तत्वों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। युवकों की इस करतूत से गांव के लोगों में आक्रोश है। रतनपुरी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 10:37 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 08:57 AM (IST)
मुजफ्फरनगर में शरारती तत्वों ने लगाए पाक समर्थन में नारे, वीडियो वायरल
मुजफ्फरनगर में लगे पाकिस्तान समर्थन में नारे।

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। थाना क्षेत्र के गांव चंदसीना में शरारती तत्वों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। युवकों की इस करतूत से गांव के लोगों में आक्रोश है। रतनपुरी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

रतनपुरी के एसएसआइ ललित कुमार ने बताया कि वह 14 अप्रैल को चंदसीना में चुनाव संबंधी बैठक के लिए गए थे। वहां पर उन्हें मामले की जानकारी मिली। वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो युवकों की शिनाख्त की है। इसमें शादाब पुत्र शराफत, फिरोज पुत्र अलीशेर हैं। अन्य की शिनाख्त की जा रही है। शुक्रवार को आरोपित युवकों के खिलाफ एसएसआइ ललित कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी