राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा : इस वजह से योग्य बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल सकेगा

एनटीएसई 2020-21 और राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा यानी एनएमएमएस 2021-22 के लिए निर्धारित सीटों के सापेक्ष बहुत कम आवेदन हो रहे हैं। मेरठ और सहारनपुर मंडल के सभी नौ जिलों की स्थिति खराब है। इसमें कक्षा आठवीं में पढऩे वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sun, 15 Nov 2020 11:30 AM (IST) Updated:Sun, 15 Nov 2020 11:30 AM (IST)
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा : इस वजह से योग्य बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल सकेगा
मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र के अनुसार राष्ट्रीय प्रतिभा खोज में कोई संख्या निर्धारित नहीं है।

मेरठ, जेएनएन। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा यानी एनटीएसई 2020-21 और राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा यानी एनएमएमएस 2021-22 के लिए निर्धारित सीटों के सापेक्ष बहुत कम आवेदन हो रहे हैं। मेरठ और सहारनपुर मंडल के सभी नौ जिलों की स्थिति खराब है। निर्धारित सीटों के सापेक्ष कम आवेदन से जिलों में योग्य बच्चों को इस छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल सकेगा। इन दोनों परीक्षाओं के फार्म वेबसाइट पर भरे जा रहे हैं। दोनों में आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवंबर है। 18 व 19 को फार्म में संशोधन का अवसर मिलेगा। मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र के अनुसार राष्ट्रीय प्रतिभा खोज में कोई संख्या निर्धारित नहीं है, इसलिए इसमें कक्षा 10वीं में पढ़ रहे छात्र आवेदन कर सकते हैं। वहीं, एनएमएमएस में जिलेवार सीट निर्धारित है। इसमें कक्षा आठवीं में पढऩे वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं।

नौ जिलों में एनएमएमएस की कुल सीटें

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा यानी एनएमएमएस 2021-22 के लिए मेरठ व सहारनपुर मंडल के नौ जिलों में आवेदन कम हैं। मेरठ में 317, शामली में 42, बागपत में 103, हापुड़ में 57, मुजफ्फरनगर में 175, सहारनपुर में 264, गौतमबुद्धनगर में 96, गाजियाबाद में 145 और बुलंदशहर में 199 सीटें हैं।

अब तक इतने ही हुए आवेदन

12 नवंबर तक एनएमएमएस के लिए हुए आनलाइन आवेदनों में बागपत में 13, बुलंदशहर में 55, गौतमबुद्धनगर में 20, गाजियाबाद में 87, हापुड़ में 12, मेरठ में केवल 22, मुजफ्फरनगर में 47, शामली में केवल दो, सहारनपुर में महज 96 आवेदन ही हुए हैं। वहीं एनटीएसई परीक्षा के लिए भी बागपत में 39, बुलंदशहर में 170, गौतमबुद्धनगर में 867, गाजियाबाद में 1010, हापुड़ में 59, मेरठ में 339, मुजफ्फरनगर में 86, सहारनपुर में 142 और शामली में 13 ही आवेदन हुए हैं।

chat bot
आपका साथी