राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 : मेरठ के सिटी वोकेशनल स्कूल में बोले एसपी ट्रैफिक-सतर्कता और जागरूकता जरूरी

मेरठ में गुरुवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 का आगाज हो गया। इस मौके पर एसपी ट्रैफिक ने विद्यार्थियों से कहा कि सपना तो तब पूरा करोगे जब जीवन सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि सतर्कता और जागरूकता बहुत जरूरी है। इस दौरान शहर के गणमान्‍य लोग मौजूद रहे।

By PREM DUTT BHATTEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 12:27 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 12:27 PM (IST)
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 : मेरठ के सिटी वोकेशनल स्कूल में बोले एसपी ट्रैफिक-सतर्कता और जागरूकता जरूरी
मेरठ में सिटी वोकेशनल स्कूल में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की गई।

मेरठ, जेएनएन। National Road Safety Month 2021 मेरठ में सिटी वोकेशनल स्कूल में गुरुवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 का उदघाटन किया गया।

सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यशाला में मंचासीन अतिथि सरोजिनी अग्रवाल, आरटीओ प्रवर्तन राजेश सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव, एडीएम प्रशासन मदन सिंह गर्ब्याल, सिटी वोकेशनल के निदेशक प्रेम मेहता, पीडब्ल्यूडी एई सोनिया शर्मा, एनएचएआइ से प्रताप राणा आदि मौजूद रहे। एसपी ट्रैफिक ने विद्यार्थियों से कहा कि सपना तो तब पूरा करोगे, जब जीवन सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि सतर्कता और जागरूकता बहुत जरूरी है।

chat bot
आपका साथी