नरेश टिकैत ने डीएम से की मांग, शुगर मिलों में बनाए जाएं आक्सीजनयुक्त अस्थाई अस्पताल

भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने शुगर मिलों के उपाध्यक्ष जिलाधिकारी और जिला गन्ना अधिकारी को पत्र भेजकर शुगर मिलों में आक्सीजनयुक्त अस्थाई अस्पताल बनाने की मांग की है। देहात क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अस्पताल बनाने की मांग।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 09:07 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 09:07 PM (IST)
नरेश टिकैत ने डीएम से की मांग, शुगर मिलों में बनाए जाएं आक्सीजनयुक्त अस्थाई अस्पताल
शुगर मिलों में बनाए जाएं अस्थाई अस्पताल : नरेश टिकैत

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने शुगर मिलों के उपाध्यक्ष, जिलाधिकारी और जिला गन्ना अधिकारी को पत्र भेजकर शुगर मिलों में आक्सीजनयुक्त अस्थाई अस्पताल बनाने की मांग की है।

पत्र के माध्यम से चौधरी नरेश टिकैत ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना आक्रामक रूप ले चुका है। हर घर में इस समय कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। संसाधनों के अभाव में लोगों को आक्सीजन और अस्पताल की सुविधा न मिलने के कारण गांव में काफी संख्या में लोगों की मौत हो रही हैं। शुगर मिलों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद करें। कहा कि यह बहुत ही दुखद है कि किसी भी शुगर मिल ने आगे आकर मदद की इच्छा नहीं जताई है। उन्होंने शुगर मिलों में 100 बेड का आक्सीजन युक्त अस्थाई अस्पताल बनाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी