हत्या का राजफाश : तहेरे भाई नरेंद्र ने साथियों के साथ मिलकर की थी अनुज व अमित की हत्या

मुजफ्फरनगर की बचन सिंह कॉलोनी स्थित जिम को लेकर दोनों भाइयों में विवाद था। पुलिस ने तीन हत्यारोपितों को दबोचा जबकि मुख्य हत्या अभियुक्त नरेंद्र व तीन अन्य फरार है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 03:57 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 03:57 PM (IST)
हत्या का राजफाश : तहेरे भाई नरेंद्र ने साथियों के साथ मिलकर की थी अनुज व अमित की हत्या
हत्या का राजफाश : तहेरे भाई नरेंद्र ने साथियों के साथ मिलकर की थी अनुज व अमित की हत्या

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व क्षेत्र के शांति नगर में मृत पाए गए गांव सिंभालका जनपद शामली निवासी अमित तथा रविवार को मृत मिले अनुज उर्फ अन्नू की हत्या का राजफ़ाश कर दिया है।

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि मूल रूप से बुलंदशहर निवासी नरेंद्र ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते अपने तहेरे भाई अनुज उर्फ अन्नू को ठिकाने लगाने के लिए घर में घुसकर अपने साथियों सहित एक सप्ताह पूर्व पहले अमित की हत्या की थी। उसके बाद अनुज को मार कर उसके शव को थाना छपार में बधेड़ी के पास जमीन में गहरा गड्ढा कर दबा दिया था। इसके बाद नरेंद्र साथियों सहित फरार हो गया था। नरेंद्र अनुज का तेहेरा भाई है। पुलिस ने इस मामले में हत्यारोपी सागर पुत्र चंद्र बोस निवासी बधेड़ी, मोहित उर्फ मामा निवासी बचन सिंह कॉलोनी नई मंडी थाना एवं गौरव पंडित पुत्र नरेश निवासी अंकित विहार को गिरफ्तार किया है। जबकि मुख्य हत्या अभियुक्त नरेंद्र पुत्र ज्ञानेंद्र निवासी ग्राम सींगली थाना अगौता जिला बुलंदशहर व अमित पंडित निवासी ग्राम खेड़ा धर्मपुरा थाना बादल जिला गौतमबुध नगर एवं हिटलर पुत्र अशोक निवासी सैदपुरा थाना औरंगाबाद जिला बुलंदशहर तथा नितिन निवासी बुलंदशहर फरार हैं। 

chat bot
आपका साथी