वीडियो वायरल... जन्‍मदिवस के नाम पर बागपत में उड़ी कोविड-19 नियमों की धज्जियां

इंटरनेट मीडिया पर केक काटते वीडियो वायरल हुई जिसमें लोगों की भीड़ है। कई लोग एक दूसरे का झूठा केक खाते दिख रहे हैं जिससे कोरोना फैलना का खतरा है। लोगों ने मास्क नहीं लगा रखे थे। भीड़ जुटाना धारा 144 का उल्लंघन है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:57 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:57 PM (IST)
वीडियो वायरल... जन्‍मदिवस के नाम पर बागपत में उड़ी कोविड-19 नियमों की धज्जियां
बागपत के चौहल्दा गांव में कोविड-19 नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं।

बागपत, जेएनएन। संविधान निर्माता बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर जयंती पर गत दिवस चौहल्दा गांव में कोविड-19 नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं। भीम आर्मी मेरठ मंडल प्रभारी जिशान हयात ने तलवार से 21 किलो का केक काटकर भीम राव अंबेडकर अमर रहें के नारे लगाए।

इंटरनेट मीडिया पर केक काटते वीडियो वायरल हुई, जिसमें लोगों की भीड़ है। कई लोग एक दूसरे का झूठा केक खाते दिख रहे हैं, जिससे कोरोना फैलना का खतरा है। लोगों ने मास्क नहीं लगा रखे थे। भीड़ जुटाना धारा 144 का उल्लंघन है। भीम आर्मी के मंडल प्रभारी जिशान हयात ने कहा कि अधिकांश लोगों ने कोविड नियमों का पालन किया है। हो सकता है कि कुछ ने कोविड नियमों का उल्लंघन किया हो। आयोजक ने तलवार से केक काटने का प्रबंध उनके पहुंचने से पहले कर रखा था। टटीरी चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि उपरोक्त मामला मेरे संज्ञान में नहीं है।

chat bot
आपका साथी