मुजफ्फरनगर : राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल और बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक समेत आठ पर आरोप तय, जानिए क्या है मामला

तीन अप्रैल 2012 को केंद्र की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में भाजपा नेताओं ने हरिद्वार पैसेंजर ट्रेन के इंजन पर चढ़कर प्रदर्शन किया था। काफी देर तक ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही थी। आरपीएफ ने रेलवे एक्ट समेत अन्य धाराओं में दर्जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

By Parveen VashishtaEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 11:37 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 11:37 PM (IST)
मुजफ्फरनगर : राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल और बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक समेत आठ पर आरोप तय, जानिए क्या है मामला
मुजफ्फरनगर : राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल और बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक समेत आठ पर आरोप तय

मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। वर्ष 2012 में रेलवे स्टेशन पर केंद्र की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में ट्रेन रोकने के मामले में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल समेत आठ लोगों पर आरोप तय किए गए हैं। सुनवाई विशेष एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही थी।

यह है मामला

तीन अप्रैल 2012 को केंद्र की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में भाजपा नेताओं ने हरिद्वार पैसेंजर ट्रेन के इंजन पर चढ़कर प्रदर्शन किया था। काफी देर तक ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही थी। आरपीएफ ने रेलवे एक्ट समेत अन्य धाराओं में राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, पूर्व विधायक अशोक कंसल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार, मौजूदा भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, सुनील तायल, वैभव त्यागी, पवन तरार समेत दर्जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार को विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट के जज गोपाल उपाध्याय ने कपिल देव अग्रवाल, उमेश मलिक, अशोक कंसल तथा विजय शुक्ला सहित आठ भाजपा नेताओं पर आरोप तय कर दिए।

chat bot
आपका साथी