बागपत में हत्‍यारोपित पहुंचा थाने और बोला-साहब, मुझसे गलती हो गई, गिरफ्तार कर लो और किया सरेंडर

बागपत के अमीनगर सराय में किसान इलम सिंह की हत्या में तीसरे आरोपित युवक ने सोमवार सुबह थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। दो आरोपितों को थाना पुलिस दो दिन पूर्व मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुकी है। सरेंडर कर चुके युवक से पुलिस पूछताछ करने में जुट गई है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 03:44 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 03:44 PM (IST)
बागपत में हत्‍यारोपित पहुंचा थाने और बोला-साहब, मुझसे गलती हो गई, गिरफ्तार कर लो और किया सरेंडर
बागपत में किसान इलम सिंह हत्‍याकांड में सोमवार को एक और सरेंडर हुआ है।

बागपत, जेएनएन। बागपत जिले के अमीनगर सराय के सिंघावली अहीर क्षेत्र के तितरौदा गांव में किसान इलम सिंह की हत्या में तीसरे आरोपित युवक ने सोमवार सुबह सिंघावली अहीर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। दो आरोपितों को पुलिस दो दिन पूर्व मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुकी है। सरेंडर कर चुके युवक से पुलिस पूछताछ करने में जुट गई है। युवक ने गलती मानते हुए कहा कि उसे गिरफ्तार कर लिया जाए।

यह है मामला

तितरौदा गांव निवासी इलमसिंह पुत्र बनवारी की 16 जून की रात मकान में ही हत्या कर दी गई थी। उनकी पुत्रवधू आशा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। अगले ही दिन हत्या के दो आरोपितों को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ लिया था। उनका साथी फुरकान पुत्र जुल्फिकार निवासी ग्राम भनेड़ा फरार हो गया था। जो सोमवार को गांव के कुछ लोगों के साथ सिंघावली अहीर थाने पहुंचा और बोला है कि साहब मेरे से गलती हो गई, मुझे गिरफ्तार कर लो। पुलिस ने आरोपित फुरकान को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी रवि रतन सिंह का कहना है कि आरोपित के पास घटना में प्रयुक्त तमंचा, तथा मकान से चोरी की गई रकम में से 11,200 रुपये बरामद हुए हैं।

एडीजी ने पढ़ाया क्राइम कंट्रोल का पाठ

बागपत में एडीजी मेरठ राजीव सभरवाल सोमवार को वार्षिक निरीक्षण पर बागपत पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले पुलिस लाइन पहुंचकर परेड देखी। पुलिस बैरक का निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों, अभियोजन अधिकारियों और सेवा निवृत्त पुलिसकर्मियों के साथ मीटिंग की। उनकी समस्या सुनी तथा जरूरी जानकारी दी। पुलिस आफिस पहुंचकर विभिन्न शाखाओं का जायजा लिया। साफ-सफाई के अलावा अभिलेखों की जांच की। जनप्रतिनिधियों के साथ भी मीटिंग की। उन्होंने एसपी अभिषेक सिंह को निर्देश दिए कि इनामी व वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए। लंबित विवेचनाओं का जल्द निस्तारण हो। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे। फरियादियों से अच्छा आचरण किया जाए और उनकी समस्या का निराकरण किया जाए।

chat bot
आपका साथी