बीच बाजार चाकू से हमला, वह उठा और घर की ओर दौड़ा, लेकिन 15 कदम चलने के बाद ही... Bulandshahr News

बुलंदशहर में एक पुरानी रंजिश को लेकर बीच बाजार की एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। उसे बचाने के लिए कोई सामने नहीं आया। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। परिजन युवक को डॉक्टर के पास भी पहुंचे थे डॉक्‍टर ने मृत घोषित कर दिया।

By Prem BhattEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 01:00 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 01:00 PM (IST)
बीच बाजार चाकू से हमला, वह उठा और घर की ओर दौड़ा, लेकिन 15 कदम चलने के बाद ही... Bulandshahr News
बुलंदशहर में बीच बाजार एक युवक की चाकू घोंपकर हत्‍या कर दी गई।

बुलंदशहर, जेएनएन। बुलंदशहर जनपद के थाना नर्सेना क्षेत्र के गांव दौलतपुर कला में पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार की देररात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। परिजन युवक को लेकर डॉक्टर के पास भी पहुंचे थे, डॉक्‍टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है। बीच बाजार हुई वारदात के दौरान युवक को बचाने के लिए कोई भी सामने नहीं आया। तीन आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

केबल कनेक्‍शन का काम करता था

गांव दौलतपुर कला निवासी आसिफ पुत्र अलीशेर गांव में ही केबल कनेक्‍शन लगाने का काम करता था। सोमवार देर रात गांव के ही एक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बीच बाजार में चाकू से हमला कर दिया। लहूलुहान आसिफ अपने घर की तरफ दौड़ा पड़ा लेकिन घटना से 15 कदम की दूरी पर जमीन पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर आए परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और युवक को अस्पताल लेकर पहुंच गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रंजिश थी, तीन के खिलाफ केस दर्ज

उधर गांव में रंजिश के चलते युवक की हत्या होने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। कई थानों की पुलिस फोर्स अस्पताल पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पीड़ित परिजनों ने नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीनों आरोपी फिलहाल गांव से फरार हैं। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी