नगर निगम ने शॉपरिक्स मॉल चौराहे से हटाया अतिक्रमण

मेरठ-दिल्ली रोड पर शॉपरिक्स मॉल चौराहे पर मंगलवार को नगर निगम दस्ते ने अतिक्रमण हटाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 04:00 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 06:25 AM (IST)
नगर निगम ने शॉपरिक्स मॉल चौराहे से हटाया अतिक्रमण
नगर निगम ने शॉपरिक्स मॉल चौराहे से हटाया अतिक्रमण

मेरठ । मेरठ-दिल्ली रोड पर शॉपरिक्स मॉल चौराहे पर मंगलवार को नगर निगम दस्ते ने अतिक्रमण अभियान चलाया। करीब तीन घंटे चले अभियान में चौराहे से 200 मीटर की परिधि से 16 खोखे और चार अवैध होर्डिग्स हटाए गए। अभियान का दौर अभी कुछ दिनों तक चलता रहेगा।

सुबह 11 बजे नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी राजेश कुमार, कर अधीक्षक बीके लाल, लेखपाल रुद्रेश और राजकुमार, राजस्व निरीक्षक प्रदीप तालियान के साथ शॉपरिक्स मॉल चौराहे पहुंचे। अतिक्रमण दस्ते को देखते ही चौराहे पर ठेले लगाए गन्ने के जूस वालों, चाय-समोसे, चाट की दुकान लगाने वालों में भगदड़ मच गई। नगर निगम दस्ते ने अवैध रूप से चौराहे और इर्द-गिर्द अतिक्रमण जमाए लोगों को स्वयं दुकानें हटाने का एनाउंस किया, लेकिन जब दुकानें नहीं हटी तो जेसीबी से निगम दस्ते ने अतिक्रमण हटवाना शुरू कर दिया। चौराहे से दिल्ली रोड, बिजली बंबा बाईपास और शहर की ओर जाने वाले रास्ते से एक-एक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान चौराहे पर टंगी छोटी-बड़ी अवैध होर्डिग्स को भी उतारा गया। इस दौरान दस्ते ने करीब दो ट्रॉली सामग्री वाहन डिपो भेजी। शॉपरिक्स मॉल के सामने चौराहे पर तीन थानों की सीमा लगती है। ट्रांसपोर्ट नगर थाना, ब्रह्मापुरी थाना और परतापुर थाना। अभियान के दौरान टीपी नगर थाने की पुलिस मौजूद रही। नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि अब जिम्मेदारी थानों की है। शासनादेश के अनुसार नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा अतिक्रमण न हो, इसे रोकने की जिम्मेदारी पुलिस की है। चौराहे पर अतिक्रमण बढ़ने से यातायात बाधित होता था। विद्युत खंभों में लटकी होर्डिग्स से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया था। अतिक्रमण हटने से राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी