आज हाईकोर्ट में पार्किंग का प्लान प्रस्तुत करेंगे नगर निगम व एमडीए

सोमवार को हाईकोर्ट प्रयागराज में वाहन पार्किंग की व्यवस्था को लेकर सुनवाई होनी है। नगर निगम और एमडीए वाहन पार्किंग के अपने-अपने प्लान प्रस्तुत करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 09:37 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 09:37 AM (IST)
आज हाईकोर्ट में पार्किंग का प्लान प्रस्तुत करेंगे नगर निगम व एमडीए
आज हाईकोर्ट में पार्किंग का प्लान प्रस्तुत करेंगे नगर निगम व एमडीए

मेरठ, जेएनएन। सोमवार को हाईकोर्ट प्रयागराज में वाहन पार्किंग की व्यवस्था को लेकर सुनवाई होनी है। नगर निगम और एमडीए वाहन पार्किंग के अपने-अपने प्लान प्रस्तुत करेंगे।

एमडीए अफसरों ने परिसर में मल्टीलेवल कार पार्किंग का प्लान तैयार किया है। शहर में कई और स्थानों पर भी एमडीए पार्किंग स्थल चिह्नित करेगा। जबकि नगर निगम अधिकारियों ने शहर में 50 स्थलों पर छोटी-छोटी वाहन पार्किंग स्थल चिह्नित कर लिए हैं। जिसमें से 34 लगभग फाइनल हो चुके हैं। निर्माण अनुभाग पार्किंग के मानचित्र तैयार कर रहा है। कुछ पार्किंग स्थलों के लिए टेंडर निकालने की तैयारी की जा रही है। मालूम हो कि शहर में वाहन पार्किंग को लेकर हाईकोर्ट सख्त है। पिछली सुनवाई में एमडीए और नगर निगम अफसरों को पूरी कार्ययोजना प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था। शहर में वाहन पार्किंग की समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। शासन के नियमों पर पार्किंग संचालित करने के निर्देश के बाद नगर निगम ने 17 में से 14 वाहन पार्किंग मानक पूरे न होने के कारण निरस्त कर दी थीं।

रेलवे रोड तिराहे से नाले पर अतिक्रमण हटाने की मांग : दिल्ली रोड पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए बागपत रोड को रेलवे रोड से जोड़े जाने की मांग जोरशोर से चल रही है। संयुक्त व्यापार समिति के महामंत्री विपुल सिंघल ने कमिश्नर को लिखे पत्र में दो सुझाव दिए हैं।

पत्र में कहा गया है कि रेलवे रोड, जैन नगर तिराहे पर शिवमंदिर के सामने एक नाला बना है जो बागपत रोड पर जाकर निकलता है। नाले में पानी का बहाव कम होने के कारण लोगों ने इसके आगे घेराबंदी कर फुलवारी के रूप में विकसित कर लिया है। इस नाले पर से अतिक्रमण हटा कर उस पर सड़क बनाई जा सकती है। बागपत रोड पर जहां नाला निकलता है वहां पर भी अतिक्रमण है। विपुल ने दूसरा विकल्प जैन मंदिर के सामने फार्म वाली गली का दिया है यहां पर 12 फीट लंबा और 15 फीट चौड़े टुकड़े पर बाउंड्रीवाल है और वह सड़क को अवरुद्ध कर रही है। दोनों विकल्पों का सर्वे कर अतिक्रमण हटा कर सड़क पर वाहनों का आवागमन सुनिश्चित कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी