मुलायम सिंह यादव मेडिकल कालेज का नाम बदला, अब एनसीआर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज

मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर अब नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज कर दिया गया है। कालेज प्रबंधन की ओर से मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने को लेकर आवेदन किया गया था जिसकी अनुमति मिल गयी है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 02:48 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 02:48 PM (IST)
मुलायम सिंह यादव मेडिकल कालेज का नाम बदला, अब एनसीआर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज
मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर अब नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज कर दिया गया है।

मेरठ, जेएनएन। हापुड़ रोड पर बसे मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर अब नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज कर दिया गया है। कालेज प्रबंधन की ओर से मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने को लेकर आवेदन किया गया था, जिसकी अनुमति मिल गयी है।

बोर्ड ऑफ गवर्नर और मेडिकल कॉउंसिल ऑफ इंडिया ने सोमवार को मुलायम सिंह यादव यादव मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को पत्र भेजकर नाम बदलने की संतुति की। मेडिकल कॉलेज 2015 में बना, जब इसका शुभारंभ तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था। एमसीआई की अनुमति से 2018 में 150 सीटों पर एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू की गई। मेडिकल कॉलेज में बेड हैं, जिसमें 350 कोविड बेड हैं। कोरोनकाल में मेडिकल कालेज की भूमिका महत्वपूर्ण रही है, जिसे सरकार ने भी सराहा है। हाल में मेडिकल कॉलेज कैंपस में ऑटोमेटिक ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाया गया है। मेडिकल कॉलेज के डॉ अश्विनी शर्मा ने बताया कि एसपीएम समेत दो विषयों में इस वर्ष से पीजी की भी पढ़ाई शुरू की जाएगी।

यूं बदला गया नाम

2015 में कॉलेज बना, जिसके ट्रस्ट की चेयर पर्सन सपा नेता डॉ सरोजिनी अग्रवाल थीं, लेकिन बदलते राजीनीतिक हालात के बीच वो बाद में भाजपा में शामिल हो गयीं। तभी से मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने की कवायद शुरू कर दी गयी थी। 

chat bot
आपका साथी