मेरठ में क्रांति दिवस पर पुष्प अर्पित कर सांसद ने शहीदों को किया नमन

मेरठ में क्रांति दिवस पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बाबा औघडऩाथ मंदिर शहीद स्मारक भैंसाली ग्राउंड के निकट जाकर शहीदों को पुष्प अर्पित कर नमन किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद की ओर से औघडऩाथ मंदिर और शहीद स्मारक पर भी शहीदों को नमन किया गया।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 09:30 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 09:50 AM (IST)
मेरठ में क्रांति दिवस पर पुष्प अर्पित कर सांसद ने शहीदों को किया नमन
क्रांति दिवस पर मेरठ में शहीदों को नमन किया गया।

मेरठ, जेएनएन। क्रांति दिवस पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बाबा औघडऩाथ मंदिर, शहीद स्मारक भैंसाली ग्राउंड के निकट जाकर शहीदों को पुष्प अर्पित कर नमन किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद की ओर से औघडऩाथ मंदिर और शहीद स्मारक पर भी शहीदों को नमन किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमरनाथ गुप्ता, सतीश कुमार सिंघल, महेश बंसल, दीपेंद्र जैन, विजय गुप्ता आदि रहे।

वर्चुअल मना क्रांति दिवस

कोरोना की वजह से राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय की ओर से यू-ट्यूब और फेसबुक माध्यम से क्रांति दिवस मनाया गया। 1857 की क्रांति की वीथिकाओं की प्रदर्शनी दिखाई गई। संग्रहालय अध्यक्ष पतरू मौर्य ने बताया कि स्मारक के फेसबुक पेज पर प्रदर्शनी के वीडियो अपलोड हैं, जिन्हें कभी भी देखा जा सकता है। 

chat bot
आपका साथी