यहा मा घबरा रही हैं, उन्हें घर ले जाना है

आसपास के जनपदों के साथ दिल्ली तक के कोरोना संक्रमित मरीज मेडिकल कालेज में भर्ती है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:10 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:10 AM (IST)
यहा मा घबरा रही हैं, उन्हें घर ले जाना है
यहा मा घबरा रही हैं, उन्हें घर ले जाना है

मेरठ,जेएनएन। आसपास के जनपदों के साथ दिल्ली तक के कोरोना संक्रमित मरीज मेडिकल कालेज में भर्ती होने के लिए यहा-वहा की सिफारिश लगाकर हर दिन मेरठ पहुंच रहे हैं। इनमें से कुछ भर्ती होते हैं, जबकि कुछ को निराशा हाथ लगती है। ऐसे में यहा भर्ती संक्रमित रोगी को उपचार के बीच में ही स्वजन डिस्चार्ज कराकर अपने घर ले जाना चाहते हैं। मंगलवार को पाच लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर मेडिकल प्रशासन से अपने मरीज को डिस्चार्ज करने की गुहार लगाई है।

कंकरखेड़ा निवासी रोहित गिरि ने बताया कि उन्होंने संक्रमित होने पर अपनी मा को मेडिकल में भर्ती कराया था। यहा उपचार शुरू हुआ और मा की स्थिति में भी सुधार होने लगा लेकिन अब लगातार संक्रमित रोगियों की मौत होने से मा काफी घबरा रही हैं और हर हाल में घर जाने के लिए बेताब हैं। ऐसे में घर पर ही उनके उपचार की व्यवस्था की जा रही है और मेडिकल प्रशासन से भी डिस्चार्ज करने के लिए गुहार लगाई जा रही है। ऐसे ही पल्लवपुरम निवासी अमित कुमार ने भी पाच दिन पहले अपनी मा को मेडिकल में भर्ती कराया था। अब मा की हालत में कुछ सुधार है तो वह भी घर जाने के लिए जिद कर रही हैं। वो बताते हैं, हमें लगता है कि मा का बेहतर उपचार घर पर ही हो सकेगा इसीलिए मा को डिस्चार्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। इसके अलावा मेरठ के ही तीन अन्य युवकों ने भी अपने स्वजन को डिस्चार्ज करने की गुहार लगाई है। इन युवकों का कहना था कि अव्यवस्था और रोज हो रही मौतों से स्वजन काफी घबरा रहे हैं। साथ ही हमारी भी उनसे बात नहीं हो पा रही है। इस कारण घबराहट लगातार बढ़ रही है। ऐसे में हम भी चाहते हैं कि अपने स्वजन को घर पर ही रखकर उपचार कराएं।

-----------

नवनीत शर्मा

chat bot
आपका साथी