मेरठ में छेड़छाड़ का विरोध करने पर मां और बेटे को पीटकर किया घायल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

molestation in Meerut मेरठ में छेड़छाड़ की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है। यहां एक कालोनी में महिलाओें से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर मां-बेटे की पिटाई कर दी जिससे दोनों घायल हो गये। पुलिस जांच कर रही है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 01:50 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 01:50 PM (IST)
मेरठ में छेड़छाड़ का विरोध करने पर मां और बेटे को पीटकर किया घायल, पुलिस ने दर्ज किया मामला
मेरठ में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।

मेरठ, जागरण संवाददाता। मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र की एक कालोनी में महिलाओें से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर मां-बेटे की पिटाई कर दी, जिससे दोनों घायल हो गये। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह है मामला

महिला ने बताया की काफी दिनों से मोहल्ले के ही युवक शाहरूख. इमरान व जाकिर अपने साथियों के साथ बीच रास्ते मै खडे होकर आती जाती महिलाओं के साथ छेड़छाड़ परेशान करते है। मंगलवार की देर रात करीब 12 बजे युवकों ने महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी। महिला ने घर जाकर अपने बेटे को बताया तो वह समझाने के लिए युवकों के पास पहुंचा युवकों ने गाली गलौज करनी शुरू कर दी। वह वापस घर आ गया उसके बाद स्वजन शिकायत लेकर युवकों के घर पहुंचे तो युवकों ने महिला की पिटाई कर दी।

पहले भी कर चुके हैं मारपीट

आरोप है कि आरोपितों ने घर में घुसकर मां-बेटे को पीटा। दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। पथराव और मारपीट में मां-बेटे समेत अन्य लोग घायल हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दबिश दी, लेकिन आरोपित भाग गया। पीड़िता ने बताया कि आरोपित पूर्व में भी मारपीट कर चुके है। थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

थाने में घंटों चला फैमिली ड्रामा, मां-बेटी में घंटों तकरार

मोदीपुरम : बात बस इतनी सी थी कि बिहार मूल की महिला अपनी बेटी को वापस घर ले जाना चाहती थी। बेटी यहां कंकरखेड़ा क्षेत्र में अपनी बहन व जीजा के पास आई हुई थी। यह छोटी सी बात इतनी बड़ी हो गई कि कंकरखेड़ा थाने में घंटों तक फैमिली ड्रामा चला। दरअसल, बिहार के भागलपुर जिला निवासी एक युवती कई माह पहले कंकरखेड़ा क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली अपनी बहन के पास आ गई थी। युवती का जीजा मजदूरी करता है। कई बार युवती की मां ने बेटी को बिहार लौट आने को कहा, मगर वह नहीं जा रही थी।

मंगलवार सुबह युवती की मां और अन्य स्वजन बिहार से कंकरखेड़ा बड़ी बेटी के घर पहुंच गए। वे छोटी बेटी को साथ ले जाने लगे, लेकिन युवती ने हंगामा खड़ा कर दिया। उधर, किसी ने कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और प्रकरण जाना। बाद में सभी को थाने लाया गया। थाने में भी युवती ने विरोध कर शोर-शराबा कर हंगामा खड़ा कर दिया और साथ जाने से इन्कार करने लगी। घंटों तक चले फैमिली ड्रामा का हल न निकलता देख पुलिसकर्मियों ने सभी को थाने से बाहर कर स्वयं ही समझौता करने को कहा।

chat bot
आपका साथी