वाह मेरठ...चार दिनों में ज‍िले में एक लाख से अधिक लगे कोरोनारोधी टीके, यह रणनीति आई काम

मेरठ में कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेगा टीकाकरण अभियान आयोजित करने की रणनीति के सफल परिणाम दिखने को मिल रहे हैैं। मौजूदा सप्ताह में इस रणनीति के तहत चलाया जा रहा है टीकाकरण अभियान।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 04:57 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 04:57 PM (IST)
वाह मेरठ...चार दिनों में ज‍िले में एक लाख से अधिक लगे कोरोनारोधी टीके, यह रणनीति आई काम
मेरठ में एक लाख से अधिक लगे कोरोनारोधी टीके।

मेरठ, जेएनएन। जिले में कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेगा टीकाकरण अभियान आयोजित करने की रणनीति के सफल परिणाम दिखने को मिल रहे हैं। मौजूदा सप्ताह में इस रणनीति के तहत जिले में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में जिले में सोमवार से गुरुवार तक 116421 टीके लगाए जा चुके हैं।

वहीं, शुक्रवार को भी स्वास्थ्य विभाग ने इस क्रम को जारी रखा है। यानी आज भी कोरोना से बचाव के लिए मेगा टीकाकरण के तहत वैक्सीनेशन होगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग ने करीब 217 केंद्रों पर 75200 डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद टीकाकरण अभियान में लोगों ने खूब दिलचस्पी दिखाई, इससे टीकाकरण अभियान तेजी से आगे बढ़ा। संक्रमण खत्म होने से लोग टीका लगवाने के प्रति लापरवाह हो गए। वहीं यह भी देखने में आया है कि शहरी इलाके में लक्षित आबादी में से 70 फीसद से अधिक को कम से कम पहली डोज लग चुके हैं।

ऐसे में जो लोग बचे हैं वे टीकाकरण के प्रति आगे नहीं आ रहे हैं। वहीं, विशेष समुदाय के आबादी वाले इलाकों में लोग टीका लगाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। ऐसे में टीकाकरण की गति धीमी पड़ गई थी। इसी को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने रणनीति बनाते हुए जिले भर में मेगा टीकाकरण अभियान चलाने के साथ-साथ अधिक केंद्रों पर टीकाकरण सत्र चला रहा है। जिससे लोग आसानी से केंद्रों पर जाकर टीका लगवा सकें। इस सप्ताह में टीकाकरण प्रतिशत तेजी से बढ़ने से इसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलने लगे हैं।

chat bot
आपका साथी