35 मिनट में बुक हुए 35 हजार से ज्यादा स्लाट

18-44 के बीच के आयु वर्ग वाले लोगों का टीकाकरण के प्रति उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार से शनिवार तक होने वाले टीकाकरण की बुकिंग 35 मिनट में ही फुल हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 03:55 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 03:55 AM (IST)
35 मिनट में बुक हुए 35 हजार से ज्यादा स्लाट
35 मिनट में बुक हुए 35 हजार से ज्यादा स्लाट

मेरठ, जेएनएन। 18-44 के बीच के आयु वर्ग वाले लोगों का टीकाकरण के प्रति उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार से शनिवार तक होने वाले टीकाकरण की बुकिंग 35 मिनट में ही फुल हो गई। जिले के 31 टीकाकेंद्रों पर अगले छह दिनों में प्रतिदिन 5900 के हिसाब से कुल 34500 टीका लगाया जाएगा।

रविवार सुबह स्लाट की बुकिंग शुरू होते ही युवाओं ने अपने-अपने स्लाट बुक कर लिए। शुरुआती 15-20 मिनट में शहर के सभी केंद्रों की लगभग पूरी बुकिंग हो चुकी थी। देहात के बचे केंद्रों पर भी कुछ शहरी युवाओं ने टीकाकरण के लिए बुकिंग कराई। बता दें कि एक मई से हो रहे इस आयु वर्ग के टीकाकरण में युवाओं की भागीदारी 85 फीसद से अधिक रही है।

इधर जिला टीकाकरण अधिकारी ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि पंजीकरण के बाद जिन लाभार्थियों को चार अंकों का ओटीपी प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें टीका नहीं लगाया जाएगा। बता दें कि इस बार 35,400 टीका में 30 हजार कोविशील्ड और 5400 कोवैक्सीन लगाई जाएगी। दो से आठ मई तक केवल कोवैक्सीन लगाई गई थी जबकि आठ से 15 मई के बीच केवल कोविशील्ड की डोज लगाई गई थी। दूसरे डोज के लिए बढ़ा इंतजार

अगर आपको कोविशील्ड वैक्सीन का बूस्टर डोज लेना है तो पोर्टल 84 दिन पहले का स्लाट नहीं देगा। यानी पोर्टल पर 84 दिन बाद का वक्त लेना होगा। केंद्र सरकार ने शनिवार को साफ्टवेयर में बदलाव कर दिया, जिससे यह निर्धारित समय से पहले टीकाकरण कराने के आवेदन को स्वीकार नहीं करेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया कि 45 वर्ष से ज्यादा वालों के लिए 36 हजार डोज मिली थी, और शनिवार तक के लिए स्लाट बुक हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग ने टीका की कमी से पाच केंद्रों को बंद कर दिया था। सोमवार को 45 साल से ज्यादा वालों के लिए 59 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। 30 फीसद डोज आनलाइन बुक करनी होगी।

chat bot
आपका साथी