सहारनपुर में जांच के नाम पर धन उगाही करने पर अल्पसंख्यक विभाग में कार्यरत निरीक्षक सस्‍पेंड

यह करप्‍शन पर बड़ा प्रहार है। सहारनपुर में जांच के नाम पर लोगों से धन उगाही करने के मामले में अल्पसंख्यक विभाग में कार्यरत निरीक्षक श्यामधर गुप्ता को सर्वे कमिश्नर बीएल मीणा ने निलंबित कर दिया है। सहारनपुर में यह भ्रष्‍टाचार पर वार है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 02:32 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 02:32 PM (IST)
सहारनपुर में जांच के नाम पर धन उगाही करने पर अल्पसंख्यक विभाग में कार्यरत निरीक्षक सस्‍पेंड
भ्रष्‍टाचार के खिलाफ मुहिम के अंतर्गत अल्पसंख्यक विभाग में कार्यरत निरीक्षक सस्‍पेंड कर दिया है।

सहारनपुर, जेएनएन। सहारनपुर जिले में जांच के नाम पर लोगों से धन उगाही करने के मामले में अल्पसंख्यक विभाग में कार्यरत निरीक्षक श्यामधर गुप्ता को सर्वे कमिश्नर बीएल मीणा ने निलंबित कर दिया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भारत लाल गौड़ ने बताया कि वक्त वक्फ निरीक्षक श्यामधर गुप्ता शासकीय कार्यों को समय से ना कर मनमाने तरीके से करता है तथा बिना अनुमति के कार्यालय से अनुपस्थित रहता है।

इसके अलावा इसकी एक ऑडियो वीडियो क्लिप भी सामने आई है, जिसमें यह जांच के नाम पर कुछ व्यक्तियों से धनु भाई करने की बात करता है इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए निरीक्षक की रिपोर्ट भेजी गई थी जिस पर संज्ञान लेते हुए सर्वे कमिश्नर वक्फ बीएल मीणा ने इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

chat bot
आपका साथी