140 बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर फिर हाईकोर्ट पहुंचा मोदी रबर

रुड़की रोड पर गांव पल्हैड़ा की सीमा में अरबन सीलिंग की 140 बीघा से ज्यादा जमीन पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 06:05 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 06:05 AM (IST)
140 बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर फिर हाईकोर्ट पहुंचा मोदी रबर
140 बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर फिर हाईकोर्ट पहुंचा मोदी रबर

मेरठ,जेएनएन। रुड़की रोड पर गांव पल्हैड़ा की सीमा में अरबन सीलिंग की 140 बीघा से ज्यादा जमीन पर मोदी रबर फैक्ट्री का अवैध कब्जा है। प्रकरण की शिकायत कमिश्नर के पास शिकायत पहुंची और जांच शुरू हुई। तहसील की टीम ने रविवार को मौके पर पहुंचकर लगभग 26 हजार मीटर जमीन पर कब्जा लेने का दावा किया। उधर, मोदी रबर फैक्ट्री प्रबंधन भी अपना पक्ष लेकर एक बार फिर हाईकोर्ट पहुंचा है।

शिकायतकर्ता आरटीआइ कार्यकर्ता लोकेश खुराना ने कमिश्नर से अरबन सीलिंग की 140 बीघा जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की थी। साथ ही अभी तक की गई कार्रवाई को खानापूर्ति बताया। शिकायतकर्ता ने कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह से शिकायत करके बताया कि वर्ष 1977 में यह जमीन अरबन सीलिंग घोषित की गई थी। जिसके वर्ष 1981 में बैनामे किए गए। यह कब्जा अवैध है। उन्होंने जमीन को कब्जा मुक्त कराकर कब्जाधारक से 44 साल का जमीन का किराया भी वसलूने की मांग की। कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि जमीन पर अवैध कब्जा मिलता है तो जमीन का किराया भी वसूल किया जाएगा। उधर प्रकरण में अपना पक्ष लेकर मोदी रबर भी हाईकोर्ट पहुंचा है। लोकेश खुराना के अनुसार मोदी रबर पूर्व में भी इसी मामले को लेकर कोर्ट गया था। अब फिर प्रकरण को लेकर रिव्यू एप्लीकेशन दाखिल की गई है। जिस पर बुधवार को सुनवाई होने की उम्मीद है। केस कोर्ट संख्या 40 में है, जहां जस्टिस मनोज मिश्रा व जस्टिस जयंत बनर्जी सुनवाई करेंगे। कोर्ट में हमारी ओर से भी मजबूती से तमाम साक्ष्यों के साथ पक्ष रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी