रोडवेज बस में कांस्टेबल का मोबाइल गुम, यात्रियों की 'आफत'

मेरठ: भैंसाली बस स्टैंड से चली रोडवेज बस में यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल का मोबाइल फोन गुम ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Feb 2018 03:01 AM (IST) Updated:Sat, 10 Feb 2018 03:01 AM (IST)
रोडवेज बस में कांस्टेबल का मोबाइल गुम, यात्रियों की 'आफत'
रोडवेज बस में कांस्टेबल का मोबाइल गुम, यात्रियों की 'आफत'

मेरठ: भैंसाली बस स्टैंड से चली रोडवेज बस में यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल का मोबाइल फोन गुम हो गया। उसने कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। इस पर गंगानगर थाने की पुलिस ने बस रुकवा ली और सवारियों की तलाश ली, लेकिन मोबाइल फोन नहीं मिला। काफी देर बाद बस को रवाना किया गया।

बिजनौर निवासी शेर ¨सह यूपी पुलिस में कांस्टेबल है। शुक्रवार शाम वह नोएडा से मेरठ होते हुए बिजनौर जा रहे थे। भैंसाली बस स्टैंड पर वह मेरठ डिपो की रोडवेज बस में सवार हो गए। शेर ¨सह ने बताया कि कुछ देर बाद उनका मोबाइल फोन गुम हो गया। उन्होंने पास बैठे एक व्यक्ति के मोबाइल फोन से 100 नंबर पर सूचना दे दी। गंगानगर थाने पर एसएसआई ने बस को रुकवा लिया। पुलिस ने बस में सवार करीब 80 सवारियों को उतारकर तलाशी ली और बस में चे¨कग भी की। करीब बीस मिनट बाद मोबाइल के न मिलने पर बस को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी