MLA Threat in Baghpat: सुनील राठी और योगेश धामा केस में पुलिस को मिले अहम सुराग, जल्द होगा राजफाश

पुलिस ने योगेश धामा केस में कई लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं। अब इसी आधार पर राजफाश करने की तैयारी हो रही है। सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 01:06 AM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 08:49 AM (IST)
MLA Threat in Baghpat: सुनील राठी और योगेश धामा केस में पुलिस को मिले अहम सुराग, जल्द होगा राजफाश
MLA Threat in Baghpat: सुनील राठी और योगेश धामा केस में पुलिस को मिले अहम सुराग, जल्द होगा राजफाश

बागपत, जेएनएन। भाजपा विधायक योगेश धामा को कुख्यात सुनील राठी द्वारा धमकी मिलने के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। जिनकी पुष्टि की जा रही है। एसपी अजय कुमार सिंह ने कहा कि जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर जल्द पूरे प्रकरण का राजफाश कर दिया जाएगा। बता दें कि विधायक ने अपनी जान को खतरा जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी से शिकायत की थी। उधर, इस प्रकरण के बाद दोनों पक्षों की और से सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर शब्दों के प्रहार भी हो रहे हैं। बता दें कि धमकी प्रकरण की जांच सीओ ओमपाल सिंह कर रहे हैं, जो विधायक समेत कई लोगों के बयान दर्ज कर चुके हैं।

कुख्यात सुनील राठी को बी-वारंट पर लेने की तैयारी

तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी को पुलिस बी-वारंट पर लाने की तैयारी कर रही है। पुलिस विवेचना में सामने आया कि आगामी जिला पंचायत के चुनाव में रास्ते से हटाने के लिए सुनील राठी ने अपने गुर्गों से हिस्ट्रीशीटर परमवीर तुगाना की हत्या कराई है। पुलिस राठी के करीबी दो लोगों को जेल भी भेज चुकी है। पुलिस के मुताबिक रालोद नेता एवं भठ्ठा कारोबारी चौधरी देशपाल की गत सात जुलाई को हुई हत्या में भी राठी के दो गुर्गे शामिल थे। अब इन दोनों मामलों में सुनील राठी को पुलिस बी-वारंट पर लाने की तैयारी कर रही है। एएसपी अनित कुमार का कहना है कि बी-वारंट के लिए अदालत में जल्द अर्जी लगाई जाएगी।

सुनील राठी के गुर्गों पर शिकंजा

कुख्यात सुनील राठी व उसके गुर्गों पर पुलिस शिकंजा कसने लगी है। पुलिस उनकी कुंडली भी खंगाल रही है। राठी गिरोह के काफी सदस्य जेल में हैं और जो बाहर हैं, वह अपने ठिकाने छोड़े हुए हैं।  

chat bot
आपका साथी