सोफिया ग‌र्ल्स स्कूल में 20-21 दिसंबर को आनलाइन रजिस्ट्रेशन

मेरठ छावनी स्थित सोफिया ग‌र्ल्स स्कूल में कक्षा एलकेजी में प्रवेश के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथियां जारी कर दी गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:03 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:03 AM (IST)
सोफिया ग‌र्ल्स स्कूल में 20-21 दिसंबर को आनलाइन रजिस्ट्रेशन
सोफिया ग‌र्ल्स स्कूल में 20-21 दिसंबर को आनलाइन रजिस्ट्रेशन

मेरठ, जेएनएन। मेरठ छावनी स्थित सोफिया ग‌र्ल्स स्कूल में कक्षा एलकेजी में प्रवेश के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथियां जारी कर दी गई हैं। अभिभावक स्कूल की वेबसाइट www.ह्यश्रश्चद्धद्बड्डद्वद्गद्गह्मह्वह्ल.श्रह्मद्द पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। वेबसाइट पर लिंक 20 दिसंबर को सुबह आठ बजे खुलेगा और उस दिन रात 11 बजे तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे। इसी तरह 21 दिसंबर को भी सुबह आठ बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे और रात 9:30 बजे तक चलेंगे।

एलकेजी में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराने वाले बच्चे का जन्म एक सितंबर 2017 से एक नवंबर 2018 के बीच होना चाहिए। जन्म प्रमाण पत्र नगर निगम से बच्चे के जन्म के तीन महीने के भीतर का होना चाहिए। रजिस्ट्रेशन शुल्क 500 रुपये आनलाइन ही जमा होगा। रजिस्ट्रेशन में कोई भी परेशानी होने पर स्कूल के नंबर 0121-2645445 पर संपर्क कर सकते हैं। फार्म जमा करते समय बच्चों के माता-पिता का होना अनिवार्य है।

स्कूल ने धोखेबाजों से भी किया सावधान

स्कूल प्रबंधन ने एडमिशन कराने के नाम पर मोटी रकम वसूलने वालों से भी सावधान किया है। स्कूल ने एडमिशन नोटिस में ही स्पष्ट किया है कि रजिस्ट्रेशन होना बच्चे के एडमिशन की गारंटी कतई नहीं है। बिचौलियों से अभिभावक सावधान रहें। एडमिशन को लेकर प्रबंधन का निर्णय ही अंतिम निर्णय होगा।

----

सेंट फ्रांसिस में 15 से रजिस्ट्रेशन

सेंट फ्रांसिस व‌र्ल्ड स्कूल में 15 दिसंबर से आनलाइन व आफलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे। इसमें कक्षा एक से नौवीं और 11वीं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। वहीं, कक्षा नर्सरी व एलकेजी में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन 10 दिसंबर को ही शुरू हो जाएंगे। आनलाइन रजिस्ट्रेशन स्कूल की वेबसाइट www.ह्यद्घ2ह्यद्वद्गद्गह्मह्वह्ल.ष्श्रद्व पर करा सकते हैं। नर्सरी के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2022 को 2.9 साल से 3.8 साल होनी चाहिए। एलकेजी के लिए 3.6 वर्ष से 4.6 वर्ष होनी चाहिए। नर्सरी से कक्षा एक तक 30-30 सीटों पर प्रवेश होंगे। अन्य कक्षाओं में रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश लिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी