व्यापारियों को लूटने की योजना बनाते बदमाशों को लगी गोली

मेडिकल पुलिस टीम ने लूट की वारदात करने से चंद घंटों पहले ही दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 09:15 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 09:15 AM (IST)
व्यापारियों को लूटने की योजना बनाते बदमाशों को लगी गोली
व्यापारियों को लूटने की योजना बनाते बदमाशों को लगी गोली

मेरठ, जेएनएन। मेडिकल पुलिस टीम ने लूट की वारदात करने से चंद घंटों पहले ही दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पैर में गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि इस गैंग के तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने बताया कि लिसाड़ी गेट के ऊन व्यापारी और टीपीनगर के टायर कारोबारी को लूटने की योजना तैयार की थी। एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मेडिकल इंस्पेक्टर प्रमोद गौतम पुलिस टीम के साथ जागृति विहार एक्सटेंशन के पास जांच कर रहे थे। तभी कीर्ति पैलेस की तरफ से दो बाइक पर पांच बदमाश आते दिखे। पुलिस ने बाइक को रुकने का इशारा गया। इसी बीच बदमाशों ने पुलिस पर फायरिग कर दी, जवाबी फायरिग में एक बाइक पर सवार दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। दोनों बदमाशों की पहचान दानिस पुत्र खालिद कुरैशी और रिजवान पुत्र जहीरुद्दीन मेवाती निवासीगण इत्फाकनगर थाना लिसाड़ी गेट के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनके तीन साथी हसीन पुत्र उमर निवासी खजूरवाला पेड़ श्यामनगर, हसनैन उर्फ हननैन पुत्र इकरामुद्दीन निवासी बांसों वाली गली तारापुरी और दिल्लू उर्फ दिलशाद पुत्र फकरु निवासी खुशहालनगर तीस फुटा रोड थाना लिसाड़ीगेट मौके से भाग गए। पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाश की, लेकिन पता नहीं चल पाया। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने दो बाइक और दो तमंचे बरामद किए।

व्यापारियों के साथ लूटपाट की थी योजना

इंस्पेक्टर प्रमोद गौतम ने बताया कि पकड़े गए दानिश और रिजवान ने बताया कि हसनैन टीपीनगर स्थित टायर कारोबारी के पास काम करता था। हसनैन ने ही टायर व्यापारी के बारे में बदमाशों को जानकारी दी। उसने बताया कि टायर व्यापारी के पास बहुत मोटी रकम रहती है। ऐसे में उसे लूटकर रकम का हिस्सा बांट लिया जाएगा। साथ ही ऊन व्यापारी की दुकान पर ठेला चलाने का काम करने वाले दिल्लू उर्फ दिलशाद ने भी दानिश को उसके बारे में जानकारी दी। दानिश ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों व्यापारियों की रेकी की। उसके बाद इस सप्ताह दोनों व्यापारियों की दुकान में लूटपाट करने की योजना तैयार की थी। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि मेडिकल पुलिस की टीम को इनाम से नवाजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी