मुजफ्फरनगर के जिला अस्पताल में गंदगी देख बिफरे राज्यमंत्री विजय कश्यप, सीएमओ के मौके पर न पहुंचने पर जताई नाराजगी

शनिवार को प्रदेश के राज्यमंत्री विजय कश्यप मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल कोरोनारोधी टीका लगवाने गए थे। टीका लगवाने के बाद उन्होंने नेत्र रोग विभाग के आसपास गंदगी पड़ी देखी तो उनका पारा चढ गया। उन्होंने कोविड-19 संक्रमण के दौर में भी जिला अस्पताल में गंदगी होने पर जवाब तलब किया।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:34 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:34 PM (IST)
मुजफ्फरनगर के जिला अस्पताल में गंदगी देख बिफरे राज्यमंत्री विजय कश्यप, सीएमओ के मौके पर न पहुंचने पर जताई नाराजगी
राज्यमंत्री विजय कश्यप जिला अस्पताल में गंदगी देख बिफर गए।

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। कोरोनारोधी टीका लगवाने गए राज्यमंत्री विजय कश्यप जिला अस्पताल में गंदगी देख बिफर गए। उन्होंने सीएमओ को तलब किया। वह देर तक नहीं पहुंचे तो राज्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त की।

शनिवार को प्रदेश के राज्यमंत्री तथा चरथावल से भाजपा विधायक विजय कश्यप जिला अस्पताल कोरोनारोधी टीका लगवाने गए थे। टीका लगवाने के बाद उन्होंने नेत्र रोग विभाग के आसपास गंदगी पड़ी देखी तो उनका पारा चढ गया। उन्होंने कोविड-19 संक्रमण के दौर में भी जिला अस्पताल में गंदगी होने पर जवाब तलब किया। उन्होंने सीएमओ को मौके पर आने के लिए फोन किया। लेकिन काफी देर बाद तक सीएमओ नहीं पहुंच पाए। एसीएमओ डा. एसके अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर राज्यमंत्री से निर्देश प्राप्त किये। राज्यमंत्री विजय कश्यप ने कहा कि जिला अस्पताल में गंदगी का होना तथा इधर-उधर आवारा कुत्तों का घूमना लचर चिकित्सकीय व्यवस्था की बानगी पेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में सफाई पर ध्यान देना होगा। उन्होंने जिला अस्पताल में नागरिक सुविधाएं बढाने पर भी जोर दिया।

chat bot
आपका साथी