अपराधमुक्त होकर विकास के पथ पर बढ़ रहा उत्‍तर प्रदेश : डा. धर्मसिंह सैनी

बागपत में पत्रकार वार्ता में जिले के प्रभारी मंत्री डा. धर्मसिंह सैनी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने ऐतिहासिक काम किए हैं। पहली लहर में जो हालत थे उसमें व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया। योगी सरकार में उत्तर प्रदेश स्मार्ट प्रदेश बनने जा रहा है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 08:56 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 08:56 PM (IST)
अपराधमुक्त होकर विकास के पथ पर बढ़ रहा उत्‍तर प्रदेश : डा. धर्मसिंह सैनी
बागपत कलक्ट्रेट में प्रेसवार्ता करते प्रभारी मंत्री धर्मसिंह सैनी व सांसद डा. सत्यपाल सिंह

बागपत, जागरण संवाददाता। जिले के प्रभारी मंत्री, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग डा. धर्म सिंह सैनी ने कहा कि जो काम 70 साल में नहीं हुआ, वह योगी सरकार के साढ़े चार साल में हुआ। प्रदेश अपराधमुक्त होकर विकास के पथ पर बढ़ रहा है।

रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिले के प्रभारी मंत्री डा. धर्म सिंह सैनी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने ऐतिहासिक काम किए है। पहली लहर में जो हालत थे, उसमें व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया। हर कामगार को रहने, खाने, पीने की व्यवस्था कराई। शासन, प्रशासन और संगठन का कार्यकर्ताओं का बड़ा योगदान रहा है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से पांच लाख रुपये तक का इलाज लोग करा रहे हैं। कोरोना काल में हर घर तक राशन की व्यवस्था कराई गई। उज्ज्वला योजना से निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए। कोरोना काल में शुगर मिलों को चलाए रखा। जब तक खेत से सभी गन्ना खत्म नहीं हुआ तक पेराई सत्र चला। गन्ने का भुगतान किया गया। सरकार ने रमाला मिल का विस्तारीकण किया। हर गांव में बिजली, शौचालय बनाने का काम किया। अब गांव और शहरों में भरपूर मात्रा में बिजली दी जा रही है। गोशाला बनवाकर गोवंशों को सुरक्षा प्रदान की, हर गांवों में सड़क बनवाई। शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जा रहा, प्रधानमंत्री सड़क योजना से सभी सड़कें बनाई गई। हाईवे बन रहे है। घंटों का सफल मिनटों में हुआ। सरकार में हर वर्ग और धर्म का सम्मान किया गया। अपराधमुक्त प्रदेश बना है। अपराधियों को जेल में भिजवाया और घरों की कुर्की कराई। योगी सरकार में उत्तर प्रदेश स्मार्ट प्रदेश बनने जा रहा है। बागपत विधायक योगेश धामा, छपरौली विधायक सहेंद्र सिंह, बड़ौत विधायक केपी मलिक, डीएम राजकमल यादव, एसपी नीरज कुमार जादौन व जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

योगी सरकार ने मेरठ में कराया चोर बाजार को बंद: डा. सत्यपाल सिंह

सांसद डा. सत्यपाल सिंह ने कहा कि सरकार का इतना बड़ा असर हुआ कि मेरठ का चोर बाजार भी बंद कर दिया, जिसको कोई सरकार बंद नहीं करवा पाई थी। मोदी ओर योगी सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षक और सड़क बनवाने में रिकार्ड काम किए। सरकार में विश्वविद्यालय, मेडिकल कालेज बनवाए। पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कराया। योजनाओं का लाभ 48 प्रतिशत मुस्लिमों को मिला हैं।

chat bot
आपका साथी