मेरठ छावनी का सैनिक अस्पताल आक्सीजन के मामले में हुआ आत्मनिर्भर

मेरठ छावनी स्थित सैनिक अस्पताल के लिक्विड मेडिकल आक्सीजन टैंक में 6000 लीटर लिक्विड मेडिकल आक्सीजन रखा जा सकता है। इससे 400 जंबो मेडिकल आक्सीजन सिलेंडर भरे जा सकते हैं। एक जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर में करीब 7000 लीटर आक्सीजन आता है।

By Parveen VashishtaEdited By: Publish:Wed, 03 Nov 2021 01:27 PM (IST) Updated:Wed, 03 Nov 2021 01:27 PM (IST)
मेरठ छावनी का सैनिक अस्पताल आक्सीजन के मामले में हुआ आत्मनिर्भर
मेरठ छावनी स्थित सैनिक अस्पताल में लिक्विड मेडिकल आक्सीजन टैंक का शुभारंभ

मेरठ, जागरण संवाददाता। मेरठ छावनी स्थित सैनिक अस्पताल में बुधवार को पहले लिक्विड मेडिकल आक्सीजन टैंक का शुभारंभ किया गया। इसी के साथ सैनिक अस्पताल में एक और टैंक और एक ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट भी जल्द ही शुरू कर लिया जाएगा।

लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक का शुभारंभ सब एरिया कमांडर मेजर जनरल एके गुप्ता और आमंत्रित दो वीर नारियों ने किया। सबसे पहले सब एरिया कमांडर ने विधि विधान से पूजा कर नारियल फोड़ा और उसके बाद वीर नारियों ने फीता काटकर ऑक्सीजन टैंक का शुभारंभ किया।

6000 लीटर लिक्विड मेडिकल आक्सीजन की है टैंक की क्षमता

इस ऑक्सीजन टैंक में 6000 लीटर लिक्विड मेडिकल आक्सीजन रखा जा सकता है। इससे 400 जंबो मेडिकल आक्सीजन सिलेंडर भरे जा सकते हैं। एक जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर में करीब 7000 लीटर आक्सीजन आता है। कोविड की दूसरे लहर में सबसे पीक समय के दौरान सैनिक अस्पताल को करीब डेढ़ सौ जंबो सिलेंडर की जरूरत पढ़ती थी। उससे लगभग 3 गुना आक्सीजन अब एक ही टैंक से मिल सकेगा। यह टैंक ए ब्लॉक में लगा है और ऐसा ही एक टैंक बी ब्लॉक में भी लगाया जाएगा। वही सी ब्लॉक में आक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाया जाएगा, जिसकी क्षमता 400 लीटर प्रति मिनट आक्सीजन उत्पादन की होगी। इस अवसर पर स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर अर्जुन सिंह राठौर, सैनिक अस्पताल के कार्यवाहक कमांडेंट कर्नल एके पानी सहित सेना के अन्य अधिकारी व चिकित्सक मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी