Shramik Special Train: चेहरों पर सुकून लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अपने गृह जनपदों को रवाना हुए कामगार Meerut News

लॉकडाउन के दौरान विभिन्‍न हिस्‍से में फंसे कामगार रविवार को मेरठ स्‍टेशन से अपने गृह जनपदों के लिए रवाना हो गए।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 03:39 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 03:39 PM (IST)
Shramik Special Train: चेहरों पर सुकून लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अपने गृह जनपदों को रवाना हुए कामगार Meerut News
Shramik Special Train: चेहरों पर सुकून लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अपने गृह जनपदों को रवाना हुए कामगार Meerut News

मेरठ, जेएनएन। बस, आखिरकार वो घड़ी आ ही गई थी। जिसका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था। लॉकडाउन के दौरान विभिन्‍न हिस्‍से में फंसे कामगार रविवार को मेरठ स्‍टेशन से अपने गृह जनपदों के लिए रवाना हो गए। बिहार और पश्चिम बंगाल के लिए 31 मई को सिटी स्टेशन से दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। इनमें बैठकर कामगारों के चेहरों पर सुकून दिखा। संतोष भी दिखा। वे अपने अपने घरों के रवाना हो रहे थे। रविवार को दोपहर 12 बजे एक ट्रेन धनबाद के लिए और दूसरी ट्रेन शाम चार बजे सिटी स्टेशन से रवाना हुई। श्रमिकों को निर्धारित स्थलों पर एकत्र होने की सूचना मैसेज द्वारा दी गई थी।

एडीएम एफ सुभाष चंद्र प्रजापति ने बताया कि प्रदेश सरकार अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने ट्रेन के संचालन को स्वीकृति पत्र जारी किया था। बताया कि ट्रेन चार बजे सिटी स्टेशन से रवाना हुई। ट्रेन पश्चिम बंगाल के जनपद जलपाई गुड़ी तक जाएगी। जिसमें 1600 यात्री जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल जाने वाले कामगारों को दोपहर 12 बजे सिटी स्टेशन के पास स्थित जमुनिया बाग ग्राउंड में एकत्र हो गए थे।

पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेन का रूट

- रूट मेरठ, खडग़पुर, हावड़ा, वर्धमान, मालदा, न्यू जलपाईगुड़ी

धनबाद जाने वाली ट्रेन का रूट

मुरादाबाद, बरेली, गया।

chat bot
आपका साथी