यूपी बोर्ड के प्रमोट छात्रों की हाईस्कूल के अंकों पर बनेगी स्नातक की मेरिट

मेरठ जेएनएन। यूपी बोर्ड से 12वीं में प्रोन्नत हुए छात्रों को राहत मिल गई है। चौधरी चरण सिंह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 09:17 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 09:17 PM (IST)
यूपी बोर्ड के प्रमोट छात्रों की हाईस्कूल के अंकों पर बनेगी स्नातक की मेरिट
यूपी बोर्ड के प्रमोट छात्रों की हाईस्कूल के अंकों पर बनेगी स्नातक की मेरिट

मेरठ, जेएनएन। यूपी बोर्ड से 12वीं में प्रोन्नत हुए छात्रों को राहत मिल गई है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने ऐसे छात्रों की मेरिट हाईस्कूल के अंकों के आधार पर तैयार करने का निर्णय लिया है। प्रोन्नत हुए छात्र 24 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। कोविड की वजह से इस बार अन्य बोर्ड की तरह यूपी बोर्ड की परीक्षा नहीं हुई। बगैर परीक्षा के 12वीं के छात्रों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। इसमें बहुत से छात्र बगैर अंक के ही प्रोन्नत कर दिए गए थे। ऐसे छात्र स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए। शुक्रवार को विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति ने ऐसे छात्रों की हाईस्कूल के अंक के आधार पर मेरिट तैयार करने को कहा है। इसके साथ ही हाईस्कूल के बाद जिन छात्रों ने राजकीय विद्यालयों से तीन साल की आइटीआइ या पालीटेक्निक का डिप्लोमा किया है। ऐसे छात्रों को 12वीं के समकक्ष माना गया है। ऐसे छात्र भी बीए, बीकाम, बीएएलएलबी, बीकाम एलएलबी, बीए बीएड में प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश समिति की अध्यक्षता कुलपति प्रो. एनके तनेजा ने की। प्रतिकुलपति प्रो. वाई विमला, रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा, परीक्षा नियंत्रक अश्वनी कुमार, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. भूपेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

लेटरल एंट्री के लिए 24 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन : सत्र 2021-22 में लेटरल एंट्री में प्रवेश के लिए 24 अक्टूबर से आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने 30 अक्टूबर तक इसकी तिथि निर्धारित की है। संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उधर, स्नातक में प्रवेश से वंचित छात्र- छात्राएं 25 अक्टूबर तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी