मेरठ में आज टीकाकरण अभियान को गति देने को चलेगा मेगा अभियान, 69000 टीके लगाने का लक्ष्य

कोरोना संक्रमण की रोकथाम और जिले में जनवरी से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को और गति प्रदान करने के लिए फिर मेगा टीकाकरण अभियान चलेगा। जिले में अभी भी 1126559 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाया जाना है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:00 AM (IST)
मेरठ में आज टीकाकरण अभियान को गति देने को चलेगा मेगा अभियान, 69000 टीके लगाने का लक्ष्य
मेरठ में 69000 टीके लगाने का लक्ष्य।

मेरठ, जेएनएन। कोरोना संक्रमण की रोकथाम और जिले में जनवरी से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को और गति प्रदान करने के लिए फिर मेगा टीकाकरण अभियान चलेगा। जिले में अभी भी 1126559 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाया जाना है। जिसमें 45 से 60 आयु वर्ग के 203336 को अभी पहली डोज दिया जाना शेष है। इसी को लेकर 17 सितंबर के लिए शासन के द्वारा जनपद मेरठ जनपद का लक्ष्य 69000 निर्धारित किया गया है।

विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के तहत चलेगा अभियान

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया कि टीकाकरण के लिए जनपद के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के तहत अभियान चलाया जाएगा। जिससे लोग आसानी से अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर टीका लगवा सकें। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। वहीं गुरुवार को चल रहे टीकाकरण अभियान में 53 केंद्र के तहत टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें 12400 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है।

यह रखा गया है लक्ष्‍य

इसमें 18 केंद्रों पर कोवैक्सीन की 3900 डोज और 35 केंद्रों पर कोविशील्ड की 8500 डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कोवैक्सीन शहर में जिला महिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, जागेश्वर मंदिर सरस्वती लोक, सीजीएचएस डिस्पेंसरी कंकरखेड़ा, नगरीय स्वास्थ्य केंद्र मलियाना, नगरीय स्वास्थ्य केंद्र राजेन्द्र नगर, यूपीएचसी रजबन, ड्राविंग स्कूल आईटीआई, अभिभावक स्पेशल साबुन गोदाम आदि जगह लगाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी