मेरठ में रैपिड को लेकर होने वाले रूट डायवर्जन पर बैठक में हुआ मंथन

टीपी नगर स्थित मेरठ गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के कार्यालय में रैपिड रेल के निर्माण को लेकर दिल्ली रोड पर वाहनों को आवागमन पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में एसपी टैफिक जीतेंद्र श्रीवास्तव ने ट्रांसपोर्टरों से भविष्य में रूट डायवर्जन को लेकर विचार विमर्श किया।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 06:43 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 06:43 PM (IST)
मेरठ में रैपिड को लेकर होने वाले रूट डायवर्जन पर बैठक में हुआ मंथन
मेरठ में रैपिड रेल के रूट डायवर्जन पर बैठक।

मेरठ, जेएनएन। टीपी नगर स्थित मेरठ गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के कार्यालय में रैपिड रेल के निर्माण को लेकर दिल्ली रोड पर वाहनों को आवागमन पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में एसपी टैफिक जीतेंद्र श्रीवास्तव ने ट्रांसपोर्टरों से भविष्य में रूट डायवर्जन को लेकर विचार विमर्श किया। ट्रांसपोर्टरों से पूछा गया कि किस समय वाहनों की निकासी और प्रवेश का लोड टीपीनगर में ज्यादा रहता है। एसोसिएशन के महामंत्री राकेश विज ने वाहनों का अवागमन के लिए बागपत रोड का विकल्प सुझाया। कहा कि मोहकमपुर, उद्योगपुरम और परतापुर में इंडस्ट्रियल एरिया है इसलिए ट्रकों के आवागमन के लिए विकल्प होने जरूरी हैं। इसके साथ अनाज, फल और सब्जी मंडी भी पास में है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरी सड़क पर एक साथ कार्य न होकर टुकड़ों पर होगा। इसलिए वाहनों का आवागमन सुचारु तरीके से होता रहे इसके उपाय किए जाएंगे। ट्रांसपोर्टरों ने रैपिड रेल के लिए निर्माण के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में ट्रक आपरेटर एसोसिएशन के सदस्यों ने भी भाग लिया। अमरजीत पिंकी चिन्योटी, विकास गांधी, वेदप्रकाश गुप्ता, संजय विनायक, राजू रलहन, हरि गुप्ता, रमेश कपूर, हरीश सूरी, निक्कू, राजकुमार सचदेवा आदि मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी