मेरठ : मवाना में नर्सिंगहोम में दवा लेने पहुंचे युवक ने कंपाउंडर से की मारपीट, तोड़फोड़

मवाना में एक नर्सिंगहोम में दवाई लेने पहुंचे एक युवक ने कंपाउंडर के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि इस दौरान तोड़फोड़ भी की गई। घटना गुरुवार की है। चिकित्सक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस जांच कर रही है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 04:28 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 04:28 PM (IST)
मेरठ : मवाना में नर्सिंगहोम में दवा लेने पहुंचे युवक ने कंपाउंडर से की मारपीट, तोड़फोड़
मेरठ के मवाना में एक नर्सिंगहोम युवक जमकर तोड़फोड़ की।

मेरठ, जेएनएन। मेरठ के मवाना में थाने के समीप मुबारिकपुर रोड स्थित डा.एमडी शर्मा के नर्सिंगहोम में दवाई लेने गए गणेशपुर निवासी युवक ने कंपाउंडर के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि इस दौरान तोड़फोड़ भी की गई। घटना गुरुवार की है। चिकित्सक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बाल रोग विशेष डा.एमडी शर्मा का थाने के पास क्लीनिक है और पास ही मुबारिकपुर रोड पर नर्सिंग होम है। डा.एमडी शर्मा ने बताया कि ग्राम गणेशपुर निवासी अंकुर त्यागी गुरुवार को पत्नी व बच्चे को लेकर नर्सिंगहोम पर पहुंचे। उस समय मरीजों की भीड़ थी। पहले दिखाने को लेकर कंपाउंडर मोनू निवासी मेरठ से कहासुनी हो गई। आरोप है कि अंकुर ने कंपाउंडर मोनू के साथ मारपीट की और विरोध करने पर वहां तोड़फोड़ कर दी।

चिकित्सक डा. शर्मा ने थाने पर अंकुर के खिलाफ तहरीर दी है। नर्सिंग होम के मालिक एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा.एमडी शर्मा का कहना है कि वैश्विक कोरोना महामारी में डाक्टर कोरोना यौद्धा के रूप में अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की जान बचा रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे आते हैं जो उनका सम्मान करने के बजाय अभद्रता से पेश आते हैं। थाना प्रभारी धमेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि चिकित्सक की तहरीर पर अंकुर त्यागी के खिलाफ कंपाउंडर से मारपीट व तोड़फोड़ की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी