यूपी स्टेट ट्रेडिशनल कुश्ती प्रतियोगिता: अयोध्या में दंगल करने को तैयार मेरठ के पहलवान

उत्तर प्रदेश स्टेट ट्रेडिशनल कुश्ती प्रतियोगिता चार-पांच दिसंबर को स्वर्गीय बाबू इंद्र बहादुर सिंह स्मारक महाविद्यालय अमानीगंज मिल्कीपुर खंडासा अयोध्या में आयोजित हो रही है। उक्त प्रतियोगिता में जिला मेरठ की पुरुष व महिला दोनों टीमें भाग लेने के लिए जाएंगी।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 03:21 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 03:21 PM (IST)
यूपी स्टेट ट्रेडिशनल कुश्ती प्रतियोगिता: अयोध्या में दंगल करने को तैयार मेरठ के पहलवान
दंगल करने को तैयार मेरठ के पहलवान।

मेरठ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश स्टेट ट्रेडिशनल कुश्ती प्रतियोगिता चार-पांच दिसंबर को स्वर्गीय बाबू इंद्र बहादुर सिंह स्मारक महाविद्यालय अमानीगंज मिल्कीपुर खंडासा अयोध्या में आयोजित हो रही है। उक्त प्रतियोगिता में जिला मेरठ की पुरुष व महिला दोनों टीमें भाग लेने के लिए जाएंगी।

इस प्रतियोगिता के लिए बुधवार 24 नवंबर को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित रुस्तम-ए-जमा दारा सिंह कुश्ती स्टेडियम में जिला कुश्ती संघ मेरठ की ओर से टीमों का चयन किया गया। प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों में महिला वर्ग में 50 किलोग्राम भार वर्ग में निशा तोमर, 53 किलोग्राम भार वर्ग में दीक्षा तोमर, 57 किलोग्राम भार वर्ग में इंदु तोमर, 62 किलोग्राम भार वर्ग में नेहा और सोनम चयनित हुई है। वहीं पुरुष वर्ग में 65 किलोग्राम भार वर्ग में अली मोहम्मद और शाहबाज, 74 किलोग्राम भार वर्ग में यश गर्ग, 86 किलोग्राम भार वर्ग में तालिब अली, 125 किलोग्राम भार वर्ग में शक्ति सिंह टीम में चुने गए हैं।

कुश्ती संघ के सचिव डॉ जबर सिंह सोम के अनुसार चयनित टीम को दो दिसंबर को रेल से अयोध्या जाना है। तीन दिसंबर को सभी पहलवानों का वजन होगा। इस अवसर पर अश्वनी गुप्ता मुख्य संरक्षक जिला कुश्ती संघ मेरठ, संरक्षक कल्याण सिंह, संरक्षक श्रीपाल सिंह, पहलवान यशवीर सिंह, राजेश तोमर, जयप्रकाश पहलवान ओमेंद्र सिंह सोलंकी, सतीश सिंह तोमर इत्यादि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी