Meerut Weather Update: मेरठ में हल्‍की बारिश के बाद फिर निकली धूप, आसमान पर छाए हैं बादल

शनिवार को मेरठ और आसपास सुबह से ही आसमान सूरज नजर आया और उमस भरी गर्मी से सामना हुआ। लेकिन दोपहर बाद अचानक बादल घिरकर आए और बारिश का दौर शुरू हो गया। कई स्‍थानों में कुछ देर तक ही बारिश हुई है। बाद में धूप निकल आई।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 05:24 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 05:24 PM (IST)
Meerut Weather Update: मेरठ में हल्‍की बारिश के बाद फिर निकली धूप, आसमान पर छाए हैं बादल
मेरठ और आसपास के जिलों में हल्‍की फुहारों ने मौसम खुशनुमा कर दिया।

मेरठ, जेएनएन। Meerut Weather Update मेरठ और आसपास के जिलों में शनिवार की सुबह से सूरज बादलों के बीच अठखेलियां नजर आया। दोपहर के बाद अचानक बादल घिर कर आए और बारिश का दौर शुरू हो गया। मेरठ सहित कई स्‍थानों पर रिमझिम शुरू हो गई थी। हालांकि उसके साथ धूप के दर्शन भी हो गए। सावन का महीना कल यानी रविवार से शुरू हो रहा है। 26 और 27 को भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

26 और 27 को भारी बारिश की आशंका

मेरठ जनपद में जुलाई में 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है। शुक्रवार को दोपहर में अचानक बादल घिर आए और 15 मिनट तक तेज बौछारें पड़ीं। 12.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। इसके तुरंत बाद धूप निकल आई। अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने 24 को हल्की और 26 व 27 जुलाई को भारी बारिश की आशंका जताई है।

हल्‍की बूंदाबांदी

बुलंदशहर में मानूसन की फुहारें जहां बीते सोमवार को दिनभर लोगों को भिगोती रहीं। वहीं, शनिवार को भी आसमान पर बादल नजर आए। बीते मंगलवार को सुबह हल्की बूदांबादी लोगों को राहत नहीं दे पाई। पारा चढऩे और आद्रता गिरने से उमस भी बढ़ गई। हवा की गति कम होने से लोगों को गर्मी का अहसास हुआ। हालांकि अब बकरीद पर मौसम विभाग ने झमाझम बरसात की संभावना जताई है। जिसका असर दो दिनों तक बने रहने का पूर्वानुमान जताया है।

हल्की धूप भी आई नजर

मंगलवार को आसमान में घटाए छाई रहीं। जिले पर खंड वर्षा का असर बना रहा। जिसकी वजह से विभिन्न इलाकों में सुबह से समय हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन सड़कों पर कीचड़ पसर गई। जगह-जगह जलभराव की समस्या से परेशानी हुई। हालांकि दोपहर में बादलों के बीच सूर्यदेव की लुका-छिपी से हल्की धूप भी नजर आई। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को अधिकतम तापमान तीन डिग्री की उछाल के साथ 31 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पर थमा रहा। इससे उमस बढऩे का भी अहसास भी हुआ।

chat bot
आपका साथी