दौड़ प्रतियोगिता में मेरठ की टीम ने बाजी मारी

चौधरी प्रेमनाथ सिंह केवी इंटर कालेज के क्रीड़ा मैदान में सोमवार को एक दिवसीय माछरा स्पो‌र्ट्स एकेडमी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 09:45 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 09:45 PM (IST)
दौड़ प्रतियोगिता में मेरठ की टीम ने बाजी मारी
दौड़ प्रतियोगिता में मेरठ की टीम ने बाजी मारी

मेरठ, जेएनएन। चौधरी प्रेमनाथ सिंह केवी इंटर कालेज के क्रीड़ा मैदान में सोमवार को एक दिवसीय माछरा स्पो‌र्ट्स एकेडमी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चार सौ मीटर रिले दौड़ में मेरठ की टीम ने बाजी मारी। जबकि 1600 मीटर में बाबू पलड़ा प्रथम रहे।

मुख्य अतिथि संदीप त्यागी प्रांत अध्यक्ष क्रीड़ा भारती मेरठ व प्रांत विशिष्ट अतिथि राजन भारती ने प्रतिभागियों से परिचय कर व फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 400 मीटर रिले दौड़ में मेरठ टीम प्रथम, काजीपुर टीम द्वितीय, माछरा टीम तृतीय स्थान पर रही। 1600 मीटर दौड़ में बाबू पलड़ा प्रथम, कुलदीप सोम कुशावली द्वितीय, विवेक रहमपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को क्रमश: 3100,2100,1100 रुपये नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। धर्मेश त्यागी, अश्वनी त्यागी, गौरव त्यागी, तरूण कुमार, मनीष कुमार, मौ. आरिफ, सचिन त्यागी, अश्वनी कुमार गोलू, अंकुर सैन, हर्ष त्यागी, विकास शर्मा, बलराम, अंकित शर्मा, कुलदीप शर्मा आदि का सहयोग रहा।

पूíणमा की दोज पर यज्ञ-भंडारा: मोहल्ला तिहाई स्थित प्राचीन महादेव शिव मंदिर जुड्डी बाबा मोहनराम खोली धाम पर सोमवार को पूíणमा की दोज को यज्ञ, भंडारे व संत्संग का आयोजन किया गया। आयोजन में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्य लाभ कमाया। सुनीता, लोकेश चौहान, आदेश, दीपक चौधरी, छोटू चौधरी, सचिन, पप्पू, बॉबी, सचिन, दीपक चौधरी, यशपाल, मोहनलाल, शेखर आदि का सहयोग रहा।

छात्राओं को समझाया शिक्षा का महत्व : नगर के गांधी स्मारक देवनागरी महाविद्यालय में सोमवार को दस दिवसीय मिशन शक्ति कार्यक्रम के तीसरे दिन छात्राओं को नारी शिक्षा का महत्व बताया गया। महाविद्यालय सचिव सचिन त्यागी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ी लिखी लड़की तीन पीढि़यों को सभ्य बनाती है। उन्होंने छात्राओं को समझाया कि किस प्रकार शिक्षा के माध्यम से नारी अपनी सामाजिक व आíथक स्थिति मजबूत बना सकती है। शीबा, मदीहा, हिबा, आकांक्षा, मुस्कान, उर्वशी, सानिया, रोजी, रश्मि, अंकिता, नेहा, श्वेता, चेतना, गुलशन आदि छात्राएं मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी