अमेरिका में सड़क हादसे में गंगानगर के छात्र की मौत, अंजान काल से मिली दर्दनाक खबर

अमेरिका में यूनियन बैंक के हेड कैशियर के पुत्र के साथ हुआ दर्दनाक हादसा। प्रोजेक्ट संबंधी काम से दो दोस्तों के साथ जा रहे थे कार्तिकेय वर्मा। सोमवार सुबह शव गंगानगर पहुंचा तो कोहराम मच गया। अंजान काल से मिली जानकारी

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 12:10 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 07:00 AM (IST)
अमेरिका में सड़क हादसे में गंगानगर के छात्र की मौत, अंजान काल से मिली दर्दनाक खबर
अमेरिका में सड़क हादसे में मेरठ के छात्र की मौत।

मेरठ, जेएनएन। अमेरिका की एरीजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में मास्टर आफ साइंस कर रहे गंगानगर एचपी ब्लाक निवासी छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। स्वजन को अमेरिका से काल आई थी कि एक सड़क हादसे में कार्तिकेय की मौत हो गई है। सोमवार सुबह शव गंगानगर पहुंचा तो कोहराम मच गया।

अंजान काल से मिली जानकारी

किला-परीक्षितगढ़ के मूल निवासी महेश चंद वर्मा काफी समय से सपरिवार गंगानगर एचपी-ब्लाक में रहते हैं। वह वेस्टर्न कचहरी रोड स्थित आरजी डिग्री कालेज परिसर में यूनियन बैंक की शाखा में हेड कैशियर हैं। उनके 24 वर्षीय बड़े बेटे कार्तिकेय वर्मा आठ मार्च को अमेरिका गए थे। वह एरीजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में मास्टर आफ साइंस कर रहे थे। स्वजन ने बताया कि 12 अक्टूबर को उनके पास एक अंजान नंबर से काल आई, जिसमें बताया गया कि कार्तिकेय के साथ हादसा हुआ है। जानकारी करने पर पता चला कि घटना सात अक्टूबर की है। बताया जा रहा है कि कार्तिकेय अपने दो दोस्तों के साथ कार में प्रोजेक्ट संबंधी कार्य से जा रहे थे। सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई और दोनों दोस्त घायल हो गए। सोमवार को रालोद नेता नरेंद्र खजूरी, प्रशांत गौतम, मुकेश शर्मा, चेयरमैन अमित मोहन, हिटलर त्यागी, राजा व शमशुद्दीन आदि ने घर पहुंचकर स्वजन को सांत्वना दी। सूरजकुंड में अंतिम संस्कार किया गया।

एमआइईटी से किया था टाप

स्वजन ने बताया कि कार्तिकेय वर्मा ने 2018 में एमआइईटी कालेज से बीटेक किया था। वह कालेज के टापर रहे थे। उनका चयन नेवी में हुआ, लेकिन उन्होंने मास्टर आफ साइंस करने की इच्छा व्यक्त की। जिसके बाद वह अमेरिका चले गए। कार्तिकेय की बड़ी बहन मनीषा वर्मा व एक छोटा भाई देवांश हैं।

chat bot
आपका साथी