मेरठ : बागपत रोड पर मलियाना पुल की मरम्‍मत का काम शुरू, 25 जून तक यहां बंद रहेगी आवाजाही

मेरठ में बागपत रोड पर मलियाना पुल की मजबूती में अहम भूमिका निभाने वाले एक्सपेंशन ज्वाइंट पुराने हटाकर नये लगाए जाएंगे। इसके साथ ही शुक्रवार को पुल के ऊपर ओवरलोडिंग स्क्रैप को हटाने का काम भी शुरू हो गया है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 01:15 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 01:15 PM (IST)
मेरठ : बागपत रोड पर मलियाना पुल की मरम्‍मत का काम शुरू, 25 जून तक यहां बंद रहेगी आवाजाही
बागपत रोड स्थित मलियाना पुल पर मरम्‍मत का काम शुक्रवार से शुरू हो गया है।

मेरठ, जेएनएन। मेरठ में बागपत रोड स्थित मलियाना पुल पर लोक निर्माण विभाग ने शुक्रवार सुबह मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। मरम्मत कार्य शुरू करने से पहले यातायात पुलिस ने बड़े वाहनों के लिए रूट डायवर्जन कराते हुए पुल की आवाजाही पूरी तरह से बंद करा दी। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ ठेकेदार के कर्मचारी मशीन लेकर पहुंचे। मलियाना पुल पर सबसे पहले एक्सपेंशन ज्वाइंट पर काम शुरू किया गया है।

सात बार नवीनीकरण

पुल की मजबूती में अहम भूमिका निभाने वाले एक्सपेंशन ज्वाइंट पुराने हटाकर नये लगाए जाएंगे। इसके साथ ही शुक्रवार को पुल के ऊपर ओवरलोडिंग स्क्रैप को हटाने का काम भी शुरू हो गया है। पुल के उपर निर्माण से अब तक लगभग सात बार नवीनीकरण हुआ। जिससे पुल के उपर ओवरलोडिंग स्क्रैप का वजन अनावश्यक काफी बढ़ गया था। इसे हटाकर केवल सड़क के रूप में मात्र एक सिंगल लेयर डाली जाएगी।

मरम्‍मत में इतनी आएगी लागत

मलियाना पुल की मरम्मत 36.64 लाख की लागत से की जा रही है। फुटबाल चौराहे से बड़े वाहनों का रूट डायवर्ट लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बड़े वाहनों को बागपत रोड पर प्रवेश करने से पहले फुटबाल चौराहे पर ही डायवर्ट कराया जा रहा है। दूसरी बैरिकेडिंग ट्रांसपोर्ट नगर पर लगाई गई है। उधर, मलियाना पुल के दूसरी तरफ भोला चौकी पर बैरिकेडिंग लगाई गई है। यातायात पुलिस के इंस्पेक्टर अनिल मिश्रा रूट डायवर्जन की कमान संभाले हुए हैं। गौरतलब है कि मलियाना पुल 41 वर्ष की अवधि पूरी कर चुका है। मरम्मत कार्य में पुल के एक्सपेंशन ज्वाइंट, बीयरिंग, फुटपाथ व सड़क आदि सभी कार्य शामिल हैं। लोक निर्माण विभाग इस पुल की मरम्मत करेगा। रात दस बजे से मलियाना पुल पर आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई। पैदल या वाहन सवार किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं है। 25 जून तक मलियाना पुल पूरी तरह से बंद रहेगा।

अब इस प्रकार रहेगा रूट

- बागपत व बड़ौत से आने वाले सभी वाहन रोहटा फ्लाईओवर, सिटी स्टेशन फ्लाईओवर, रेलवे रोड चौराहा से होते हुए शहर में आ-जा सकेंगे।

- दिल्ली से मेरठ आने वाले भारी वाहन जिन्हें ट्रांसपोर्ट नगर आना है, वह दिल्ली रोड स्थित दुर्गा धर्म कांटे के सामने ट्रांसपोर्ट नगर गेट से प्रवेश कर अंदर आ-जा सकेंगे।

- गढ़ की ओर से आने वाले सभी भारी व चार पहिया वाहन जिन्हें बागपत-बड़ौत जाना है। वह तेजगढ़ी चौराहे से जेल चुंगी चौराहा, कमिश्नर आवास चौराहा, जीरोमाइल चौराहा, टैंक चौराहा, सरधना फ्लाईओवर एनएच-58 से बाएं मुड़कर बागपत फ्लाईओवर व रोहटा फ्लाईओवर के नीचे से अपने गंतव्य के लिए आ-जा सकेंगे।

- मवाना की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन व चार पहिया वाहन जिन्हें बागपत जाना है, वह कमिश्नरी आवास चौराहे से जीरो माइल चौराहा, टैंक चौराहा, सरधना फ्लाईओवर एनएच-58 से बाएं मुड़कर बागपत फ्लाईओवर के नीचे अपने गंतव्य के लिए आ-जा सकेंगे।

chat bot
आपका साथी