मेरठ : कृपया ध्यान दीजिए...आज रात दस बजे से 15 दिनों के लिए बंद हो जाएगा मलियाना पुल

बागपत रोड स्थित मलियाना पुल की मरम्मत गुरुवार से शुरू हो जाएगी। लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। यातायात पुलिस ने दो दिन पूर्व ही रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया था। बागपत रोड का मलियाना पुल 41 वर्ष की अवधि पूरी कर चुका है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 01:30 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 01:30 PM (IST)
मेरठ : कृपया ध्यान दीजिए...आज रात दस बजे से 15 दिनों के लिए बंद हो जाएगा मलियाना पुल
25 जून तक चलेगा मरम्मत कार्य, रूट डायवर्जन प्लान देखकर ही निकलें।

मेरठ, जेएनएन। मेरठ में बागपत रोड स्थित मलियाना पुल की मरम्मत गुरुवार से शुरू हो जाएगी। लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। यातायात पुलिस ने दो दिन पूर्व ही रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया था। बागपत रोड का मलियाना पुल 41 वर्ष की अवधि पूरी कर चुका है। मरम्मत कार्य में पुल के एक्सपेंशन ज्वाइंट, बीयरिंग, फुटपाथ व सड़क आदि सभी कार्य शामिल हैं। 36.64 लाख की लागत से लोक निर्माण विभाग इस पुल की मरम्मत करेगा। रात दस बजे से मलियाना पुल पर आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। पैदल या वाहन सवार किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं है। 25 जून तक मलियाना पुल पूरी तरह से बंद रहेगा।

इस तरह डायवर्ट रहेगा रूट

- बागपत व बड़ौत से आने वाले सभी वाहन रोहटा फ्लाईओवर, सिटी स्टेशन फ्लाईओवर, रेलवे रोड चौराहा से होते हुए शहर में आ-जा सकेंगे।

- दिल्ली से मेरठ आने वाले भारी वाहन जिन्हें ट्रांसपोर्ट नगर आना है, वह दिल्ली रोड स्थित दुर्गा धर्म कांटे के सामने ट्रांसपोर्ट नगर गेट से प्रवेश कर अंदर आ-जा सकेंगे।

- गढ़ की ओर से आने वाले सभी भारी व चार पहिया वाहन जिन्हें बागपत-बड़ौत जाना है। वह तेजगढ़ी चौराहे से जेल चुंगी चौराहा, कमिश्नर आवास चौराहा, जीरोमाइल चौराहा, टैंक चौराहा, सरधना फ्लाईओवर एनएच-58 से बाएं मुड़कर बागपत फ्लाईओवर व रोहटा फ्लाईओवर के नीचे से अपने गंतव्य के लिए आ-जा सकेंगे।

- मवाना की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन व चार पहिया वाहन जिन्हें बागपत जाना है, वह कमिश्नरी आवास चौराहे से जीरो माइल चौराहा, टैंक चौराहा, सरधना फ्लाईओवर एनएच-58 से बाएं मुड़कर बागपत फ्लाईओवर के नीचे अपने गंतव्य के लिए आ-जा सकेंगे।

पहले मिली ट्रैफिक पुलिस की अनुमित

बागपत रोड 10 से 25 जून तक मलियाना पुल पर सभी छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। लोक निर्माण विभाग को एसपी ट्रैफिक से अनुमति मिल गई है। मलियाना पुल पर दोनों ओर से ट्रैफिक को बैरिकेडिंग की सहायता से पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। मलियाना पुल से आने-जाने वाले वाहनों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन रूट जारी किया है। पिछले वर्ष लोक निर्माण विभाग को शासन ने मलियाना पुल की मरम्मत के लिए 36.64 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की थी। शहर की स्थानीय कंपनी को मरम्मत की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बढ़ गई थी दुर्घटना की आशंका

मलियाना पुल पर सड़क और फुटपाथ के बीच का अंतर समाप्त हो गया था। जिसके चलते दुर्घटनाओं की आशंका बढऩे लगी। पिछले साल दो बार रेङ्क्षलग तोड़कर ट्रक नीचे गिरने की घटनाएं हुईं। एक्सपेंशन ज्वाइंट खराब हो गए हैं। ये नए लगाए जाएंगे। बीयरिंग जाम होने के कारण उसमें ग्रीस डालने का कार्य होगा। पुल के निर्माण से लेकर अब तक सड़क की लेयर को हटाकर केवल एक ङ्क्षसगल लेयर बिछाई जाएगी। जिससे फुटपाथ और सड़क के बीच उचित फासला बनेगा। इससे बड़े वाहन फुटपाथ पर चढऩे से बचेंगे। 

chat bot
आपका साथी