कांटे के मुकाबले में मेरठ के खिलाड़ी ले रहे बढ़त

एलेक्जेंडर एथलेटिक क्लब में चल रही स्नूकर चैंपियनशिप में फाइनल की ओर बढ़ रहे हैं मैच।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 08:00 AM (IST)
कांटे के मुकाबले में मेरठ के खिलाड़ी ले रहे बढ़त
कांटे के मुकाबले में मेरठ के खिलाड़ी ले रहे बढ़त

मेरठ : एलेक्जेंडर एथलेटिक क्लब में चल रही स्नूकर चैंपियनशिप में फाइनल की ओर बढ़ते मैचों में मुकाबला कड़ा होते जा रहा है। मेरठ के खिलाड़ियों ने बढ़त ली है जो अब भी कायम रखा है। मंगलवार को हुए मैचों में मोंटू मेरठ ने गौरव बक्शी मेरठ को कड़े मुकाबले में हराया। इसी तरह चंदन अग्रवाल वाराणसी ने अरमान इलाहाबाद को, शाजेब मेरठ ने कासिम जैदी लखनऊ को, पूर्व चैंपियन निशिथ प्रकाश मेरठ ने दायम इकबाल बरेली को, गौरव श्रीवास्तव वाराणसी ने अरबाज अलीगढ़ को, करमेंद्र लखनऊ ने शेख आदिल वाराणसी को, आकाश भारद्वाज इलाहाबाद ने हिताकाश पूरी गाजियाबाद को, आयुष गर्ग मेरठ ने सागर मौर्य वाराणसी से कड़े संघर्ष में पराजित किया। पूर्व आगरा ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए नाजिश मेरठ को हरा कर बढ़त ली। इससे पहले सोमवार को देर रात हुए मैचों में कबीर मेरठ ने मंजीत मेरठ को, ईशू अग्रवाल मेरठ ने अभिषेक केशवानी लखनऊ को, आमिर लखनऊ ने अभिषेक उपाध्याय को और जितेंद्र सिंह कानपुर ने मुनीर मुरादाबाद को हराकर बढ़त ली। क्लब सचिव मुकेश गुप्ता ने सोमवार को टूर्नामेंट से बाहर हुए खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजन सचिव आनंद अरोड़ा, बिलियर्ड सचिव हिमांशु कंसल, अनिल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें एथलीट

मेरठ । 52वीं उत्तर प्रदेश स्टेट वार्षिक जूनियर (अंडर-14, 16 व 20) एथलेटिक चैंपियनशिप लखनऊ में होने जा रही है। उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन के सहयोग से लखनऊ एथलेटिक एसोसिएशन की ओर से आयोजित यह प्रतियोगिता 22 व 23 सितंबर को होगी। इसमें प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर कराएंगे।

प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिला स्तर पर ट्रायल आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय ट्रायल कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में 16 सितंबर को सुबह सात बजे से होगा। जो खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं वे संघ की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बिना खिलाड़ियों को ट्रायल या प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर नहीं मिलेगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म प्रमाण पत्र लेकर ट्रायल में पहुंचना है। जिला एथलेटिक संघ के सचिव अनु कुमार के अनुसार रजिस्ट्रेशन नंबर व प्रमाण पत्र के साथ खिलाड़ी संघ द्वारा निर्धारित एंट्री फीस जमा कर चेस्ट नंबर प्राप्त करेंगे। प्रतियोगिता में 10 तरह की रेस, छह हर्डल रेस, दो स्टीपल चेस, ऊंची कूद, पोल वॉल्ट, लंबी कूद, शॉट पुट, ट्रिपल जंप, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, हैमर थ्रो, मिडले आदि इवेंट होंगे।

chat bot
आपका साथी