मेरठ में ईद की नमाज पढ़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पथराव, एक दर्जन घायल

शहर के लिसाड़ी गेट के लकखीपुरा में सोमवार को ईद की नमाज पढ़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। पथराव भी हो गया। पुलिस ने हालात काबू में किए।

By Prem BhattEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 11:19 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 11:19 AM (IST)
मेरठ में ईद की नमाज पढ़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पथराव, एक दर्जन घायल
मेरठ में ईद की नमाज पढ़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पथराव, एक दर्जन घायल

मेरठ, जेएनएन। शहर के लिसाड़ी गेट के लकखीपुरा में सोमवार को ईद की नमाज पढ़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। बाद में बात बढ़ने पर पथराव भी हो गया और इस बीच चाकूबाजी में दोनों पक्षों की महिलाओं सहित करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है।

घटनाक्रम के अनुसार लक्‍खीपुरा निवासी निजाम मलिक का कहना है कि उसका पडो़सी रियाज मलिक अपने मकान में ईद की नमाज पढा़ रहा था। उसने रियाज से कहा कि उसके बेटे हाफिज अनस को भी नमाज पढा़ दे, लेकिन ऐसा करने से रियाज ने मना कर दिया। इस बात को लेकर मामला बढ़ गया और दोनों पक्षों के लोग बड़ी संख्‍या में आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच लाठी और डंडे चलने लगे। बाद में पथराव भी हुआ।

चाकूबाजी में महिलाओं सहित कई लोग घायल हो गए। तेजाब की बोतलें चलने की भी सूचना है। मारपीट और पथराव की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के पांच लोगों को पकड़कर थाने में ले आई। वहीं घायलों को मेडिकल जांच के लिए अस्‍पताल भेजा गया है। बताते है कि दोनों पक्ष पुलिस के सामने ही भिड़ गए। वरिष्‍ठ अफसर भी मामले की जानकारी ले रहे हैं।

chat bot
आपका साथी