मेरठ नगर निगम की बैठक में शहर के विकास को 80 करोड़ के प्रस्तावों पर लगी मुहर

15वें वित्त आयोग की मंडलीय समिति की बैठक मेरठ नगर निगम सभागार में हुई। जिसमें कुल 86.64 करोड़ के प्रस्ताव रखे गए। जिसके सापेक्ष 79.64 करोड़ के प्रस्ताव पास हुए। वायु गुणवत्ता सुधार के लिए 30.80 करोड़ और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 48.84 करोड़ के प्रस्ताव पास किये गए।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 05:16 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 05:16 PM (IST)
मेरठ नगर निगम की बैठक में शहर के विकास को 80 करोड़ के प्रस्तावों पर लगी मुहर
मेरठ नगर निगम की बैठक में 80 करोड़ के प्रस्तावों पर लगी मुहर

मेरठ, जागरण संवाददाता। शहर के विकास के लिए 15 वें वित्त आयोग की बैठक में मंडलीय समिति ने 80 करोड़ रुपये के प्रस्तावों पर मुहर लगा दी है। इसमें वायु गुणवत्ता सुधार और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए कार्य किए जाएंगे। इस बार विशेष तौर पर जलापूर्ति के लिए जल प्रबंधन और सीवर लाइन की सफाई पर जोर दिया गया है।

15 वें वित्त आयोग की मंडलीय समिति की बैठक नगर निगम सभागार में हुई। जिसमें कुल 86.64 करोड़ के प्रस्ताव रखे गए। जिसके सापेक्ष 79.64 करोड़ के प्रस्ताव पास किए गए। वायु गुणवत्ता सुधार के लिए 30.80 करोड़ और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 48.84 करोड़ के प्रस्ताव पास किये गए। सड़क, रोड पटरी समेत निर्माण के करीब 17.50 करोड़ के कार्य होंगे। 2.44 करोड़ रुपये से पार्को का सुंदरीकरण किया जाएगा। जल प्रबंधन पर 13.22 करोड़ खर्च होंगे। सीवर कार्य पर 9.70 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पांच करोड़ की मशीन और वाहन खरीदे जाएंगे। बैठक महापौर सुनीता वर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिलाधिकारी के बालाजी, नगर आयुक्त मनीष बंसल, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी डा. योगेंद्र कुमार समेत जल निगम, एमडीए, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी