मेरठ : विधायक सोमेंद्र तोमर ने 25 आक्सीजन कान्सेंट्रेटर मेडिकल कालेज को सौंपे, कोविड मरीजों का हाल जाना

मेरठ में भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर ने 25 आक्सीजन कांसेन्ट्रेटर मेडिकल कालेज को प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने मेडिकल प्राचार्य डॉ ज्ञानेंद्र कुमार से वार्ता की। प्राचार्य से कहा कि मरीजो को आक्‍सीजन की कमी न हो। आक्सीजन कान्सेंट्रेटर का भरपूर इस्तेमाल किया जाए।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 05:30 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 05:30 PM (IST)
मेरठ : विधायक सोमेंद्र तोमर ने 25 आक्सीजन कान्सेंट्रेटर मेडिकल कालेज को सौंपे, कोविड मरीजों का हाल जाना
मेरठ मेडिकल कालेज को शनिवार को 25 आक्सीजन कान्सेंट्रेटर सौंपे गए।

मेरठ, जेएनएन। शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच शनिवार को भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर ने 25 आक्सीजन कांसेन्ट्रेटर मेडिकल कालेज को प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने मेडिकल प्राचार्य डॉ ज्ञानेंद्र कुमार से वार्ता की। शनिवार को मेडिकल कालेज पहुंचे भाजपा विधायक डॉ सोमेंद्र तोमर ने यहां की व्यवस्थाओं को भी देखा।

मरीजों को दिक्‍कत नहीं आने देंगे

विधायक ने प्राचार्य से कहा कि मरीजों को आक्‍सीजन की कमी न हो। आक्सीजन कान्सेंट्रेटर का भरपूर इस्तेमाल किया जाए। विधायक ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड 19 से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। मरीजों को किसी प्रकार की कोई कमी आने नहीं दी जाएगी। इस दौरान डॉ दिनेश कुमार राणा, जिला पंचायत सदस्य गुड्डू गगोल, रजनीश पंवार, धर्मेश तिवारी आदि मौजूद रहे।  

chat bot
आपका साथी