मेरठ: एमडीए ने तैयार किया टेंडर, खूबसूरती के साथ अतिक्रमण मुक्त नजर आएंगे ये चौराहे-तिराहे

मेरठ के जेलचुंगी चौराहा और एल ब्लाक तिराहा खूबसूरत के साथ अतिक्रमण मुक्त नजर आएंगे। अर्बन मास ट्रांजिट कंपनी से तैयार कराया गया लेआउट व डीपीआर-एक चौराहे का टेंडर दो-तीन दिन में वेबसाइट पर हो जाएगा अपलोड ।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:12 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:12 PM (IST)
मेरठ: एमडीए ने तैयार किया टेंडर, खूबसूरती के साथ अतिक्रमण मुक्त नजर आएंगे ये चौराहे-तिराहे
मेरठ के जेलचुंगी चौराहा और एल ब्लाक तिराहा खूबसूरत के साथ अतिक्रमण मुक्त नजर आएंगे।

मेरठ, जेएनएन। सबकुछ योजना के तहत हुआ तो शहर के जेलचुंगी चौराहा और एल ब्लाक तिराहा खूबसूरत के साथ अतिक्रमण मुक्त नजर आएंगे। एमडीए ने इनके सुंदरीकरण की योजना बनाई है। अर्बन मास ट्रांजिट कंपनी से लेआउट व डीपीआर तैयार करा लिया है।

एमडीए दो-तीन दिन में जेलचुंगी चौराहे का टेंडर निकाल देगा। उसके कुछ दिन बाद एल ब्लाक तिराहे का टेंडर जारी किया जाएगा। ये दोनों चौराहे अवस्थापना निधि से विकसित किए जाएंगे। जिस पर कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने भी मुहर लगा दी है। योजना के तहत जेल चुंगी चौराहे और एल ब्लाक तिराहे का सुंदरीकरण, चौड़ीकरण किया जाएगा। अतिक्रमण न हो इसके लिए फुटपाथ पर रेलिंग लगाई जाएगी। चौराहे पर रोटरी बनाने का भी प्लान है। मालूम हो कि जेलचुंगी चौराहे का दो साल पहले भी सुंदरीकरण का टेंडर प्रस्ताव तैयार हुआ था।

उसी टेंडर प्रस्ताव को संशोधित कर दिया गया है। जिससे इसका टेंडर पहले जारी कर दिया जाएगा। जबकि एल ब्लाक तिराहे का टेंडर प्रस्ताव तैयार करने में थोड़ा समय लगेगा। इसलिए कुछ दिन बाद इसका टेंडर जारी होगा। चूंकि जेलचुंगी चौराहा और एल ब्लाक तिराहा इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम में भी शामिल हैं। इसलिए इन चौराहों का आकर्षण देखने लायक होगा। एमडीए वीसी मृदुल चौधरी ने बताया कि जेलचुंगी चौराहे का टेंडर जल्द वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। इस पर तेजी के साथ काम किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी