इस बार आनलाइन होगा मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल

क्रांतिधरा साहित्य अकादमी की ओर से हर साल होने वाला मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल कोविड की वजह से इस बार आनलाइन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Dec 2020 10:45 PM (IST) Updated:Sun, 06 Dec 2020 10:45 PM (IST)
इस बार आनलाइन होगा मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल
इस बार आनलाइन होगा मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल

मेरठ, जेएनएन। क्रांतिधरा साहित्य अकादमी की ओर से हर साल होने वाला मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल कोविड की वजह से इस बार आनलाइन किया जा रहा है। 26 से 28 दिसंबर तक होने वाले इस समारोह में देश-विदेश से विद्वान जुड़ेंगे। यह निर्णय आयोजन समिति की आनलाइन बैठक में लिया गया। रविवार को मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल आयोजन समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता डा. कृष्ण कुमार बेदिल ने की। इसमें मेरठ से डा. विजय पंडित, पूनम पंडित, डा. सरोजिनी तंहा, संजय कुमार शर्मा, डा. राम गोपाल भारतीय, रजत शर्मा, डा. राजीव पांडे, अनिमेष शर्मा, डा. सुधाकर पाठक आदि शामिल हुए। विचार विमर्श के बाद इस तीन दिवसीय आयोजन पर सहमति बनी। आयोजक विजय पंडित ने बताया कि मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य वसुधैव कुटुंबकम की भावना है। इसमें राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ देश दुनिया में साहित्य के माध्यम से दिलों को दिलों से जोड़ने, एक दूसरे के लेखन से रूबरू कराने, अनुवाद, प्रकाशन, विचारों के आदान-प्रदान, साहित्य के दायरे का विस्तार और नवोदित कलमकारों को वरिष्ठ साहित्यकारों से मिलने के लिए एक मंच मिलता है। इसमें साहित्यिक, सामाजिक परिचर्चाएं, लघु कथा सत्र, साक्षात्कार, पुस्तक समीक्षा व विमोचन, कवि सम्मेलन, मुशायरा, युवाओं के लिए खुला सत्र सहित अन्य कई आनलाइन कार्यक्रम किए जाएंगे।

बाल विकास केंद्र का उद्घाटन : रविवार को सार्थक एनकिडलिग होप्स-बाल विकास केंद्र का उद्घाटन किया गया। यह केंद्र एनएएस कालेज के सामने सरस्वती प्लाजा शिवाजी रोड पर स्थित है। केंद्र मेरठ के उन बच्चों के लिए आशा की नई किरण है जो कई तरह की मानसिक विकार से ग्रसित हैं। इसकी संस्थापक डायरेक्टर डा. इंची लोनियल हैं। जो पीडियोट्रिक न्यूरो फिजियोथेरेपिस्ट, एजुकेटर और स्टोरी टेलर हैं। वह बाल विकास के क्षेत्र में 15 सालों से कार्य कर रहीं हैं। जसवंत राय हास्पिटल में डा. अनुज रस्तोगी से संचालित नर्सरी में भर्ती बच्चों को अपनी सेवाएं देती आई हैं। केंद्र का शुभारंभ सोफिया ग‌र्ल्स स्कूल की प्रिसिपल सिस्टर गेल ने किया। इस अवसर पर कई वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी