वेटलिफ्टिंग व स्केटिंग में मेरठ प्रांत चैंपियन

बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में चल रहे 31वें राष्ट्रीय खेलकूद समारोह के दूसरे दिन स्केटिंग और वेटलिफ्टिंग में मेरठ प्रांत यानी पश्चिमी उत्तर प्रदेश ओवरऑल चैंपियन बना।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 09:11 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 09:11 PM (IST)
वेटलिफ्टिंग व स्केटिंग में मेरठ प्रांत चैंपियन
वेटलिफ्टिंग व स्केटिंग में मेरठ प्रांत चैंपियन

मेरठ : बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में चल रहे 31वें राष्ट्रीय खेलकूद समारोह के दूसरे दिन स्केटिंग और वेटलिफ्टिंग में मेरठ प्रांत यानी पश्चिमी उत्तर प्रदेश ओवरऑल चैंपियन बना। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में स्केटिंग, शूटिंग और वेटलिफ्टिंग में विद्या भारती के सरस्वती शिशु मंदिरों से ढाई सौ खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए मेरठ पहुंचे हैं। मंगलवार को स्केटिंग और वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं समाप्त हुई। जिसमें मेरठ प्रांत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। शूटिंग प्रतियोगिता बुधवार को होगी। स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के तौर पर विद्या भारती के प्रांतीय संगठन मंत्री तपन कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई दी।

स्केटिंग प्रतियोगिता

अंडर-11 बालिका 300 मीटर : संजना, स्वर्ण, मेरठ क्षेत्र

अंडर-11 बालिका 300 मीटर : अंशिका, रजत, मेरठ क्षेत्र

अंडर-11 बालक 300 मीटर : यश शर्मा, स्वर्ण, उत्तर क्षेत्र

अंडर-11 बालक 300 मीटर : श्रेय, रजत, उत्तर क्षेत्र

अंडर-14 बालिका 500 मीटर : अनु, स्वर्ण, मेरठ क्षेत्र

अंडर-14 बालिका 500 मीटर : तनिष्का, रजत, मेरठ क्षेत्र

अंडर-14 बालक 500 मीटर : सृजन, स्वर्ण, दक्षिण क्षेत्र

अंडर-14 बालक 500 मीटर : आकाश, रजत, दक्षिण क्षेत्र

अंडर-19 बालक 500 मीटर : चंद्रमौली, स्वर्ण, दक्षिण क्षेत्र

अंडर-19 बालक 500 मीटर : दिलप्रीत, रजत, उत्तर क्षेत्र वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता

अंडर-17 49 किलो बालिका वर्ग : उर्मिला पटेल, स्वर्ण

अंडर-19 55 किलो बालिका वर्ग : सृष्टि, स्वर्ण

अंडर-19 45 किलो बालिका वर्ग : काजल सैनी, स्वर्ण

अंडर-19 55 किलो बालक वर्ग : विक्रांत स्वर्ण

अंडर-19 61 किलो बालक वर्ग : अभिषेक धीमान, स्वर्ण

आज से बैक पेपर की परीक्षा शुरू

मेरठ: चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में संस्थागत और व्यक्तिगत छात्रों की बैक पेपर की परीक्षा 12 सितंबर से शुरू हो रही है। 11 सितंबर को स्थगित हुई बैक पेपर की परीक्षा 13 अक्टूबर को कराई जाएगी। विवि की मुख्य परीक्षा सत्र 2017-18 की बैक पेपर परीक्षा में भी आशिंक संशोधन हुआ है। बीएससी प्रथम वर्ष सांख्यिकी कोड बी-196 की 19 सितंबर को होने वाली परीक्षा 27 सितंबर को होगी। 29 सितंबर को बीए, बीएससी पार्ट थर्ड- सांख्यिकी कोड संख्या ए और बी-395 की परीक्षा है। तीन अक्टूबर को बीएससी पार्ट थर्ड- सांख्यिकी कोड संख्या बी-396 की परीक्षा होगी। विवि की वेबसाइट पर परीक्षा के संशोधित कार्यक्रम अपलोड कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी