मेरठ : वर्चुअल कार्यक्रम में जल संचयन और भूजल की बताई जाएगी अहमियत, इन विषय पर होगी चर्चा

कैच द रेन कैंपेन के तहत अटल भूजल योजना भूजल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन की अन्य योजनाओं के तहत मेरठ उसके मंडलीय जिलों में कराए गए कार्यों को लेकर सोमवार सात जून को सुबह साढ़े दस बजे से 1.30 बजे तक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन रखा है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 09:44 AM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 09:44 AM (IST)
मेरठ : वर्चुअल कार्यक्रम में जल संचयन और भूजल की बताई जाएगी अहमियत, इन विषय पर होगी चर्चा
मेरठ में सोमवार को जल संचयन और भूजल विषय पर कार्यक्रम का आयोजन होगा।

मेरठ, जेएनएन। भू-गर्भ जल का होता आंधा-धुंध दोहन और जल संचयन के उपायों का न्यून इस्तेमाल होने के चलते धरती की कोख दिन-ब-दिन सूख रही है। बढ़ता आधुनिकीकरण भी जल का दुश्मन है, क्योंकि नई तकनीक और विद्युत मोटर्स से जल दोहन की शुरुआत होने से जल की बर्बाद बढऩे के साथ-साथ प्राकृति स्रोत पर निर्भरता भी घट गई है। ऐसे में प्राकृतिक स्रोत जैसे कुआं, पोखर, तालाब, बावली आदि का चलन भी धीरे-धीरे विलुप्त हो गए।

डेढ़ बजे तक कार्यक्रम का आयोजन

इसी क्रम में सरकार द्वारा शुरू कैच द रेन कैंपेन के तहत अटल भूजल योजना, भूजल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन की अन्य योजनाओं के तहत मेरठ उसके मंडलीय जिलों में कराए गए कार्यों को लेकर सोमवार सात जून को सुबह साढ़े दस बजे से लेकर दोपहर 1.30 बजे तक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। करीब तीन घंटा का कार्यक्रम जूम एप पर आयोजित किया जाएगा। अलग-अलग समयावधि में अलग-अलग विषय पर अलग-अलग वक्ता व विशेषज्ञ द्वारा जल (पानी) पर बात करेंगे।

ये होंगे शामिल

इस दौरान कमिश्नर, एमडीए, लघु सिंचाई वृत मेरठ समेत अलग-अलग स्थानों से पर्यावरणविद्, सामाजिक संस्थान व अन्य सरकारी विभाग के अधिकारी आदि शामिल होंगे। सुबह साढ़े दस बजे से लघु सिंचाई वृत मेरठ के अधीक्षण अभियंता आरए सिंह वेबिनार कैच द रेन थीम व भूजल संरक्षण पर जानकारी देते हुए इसकी शुरुआत करेंगे। इसमें भूगर्भ जल की स्थिति एवं भूजल संरक्षण के उपाय, भूजल की मौजूदा स्थिति, इस दिशा में किए गए सराहनीय कार्य के अलावा अन्य मुद्दों पर परिचर्चा होगी।

chat bot
आपका साथी