Meerut Vaccination: 300 से ज्यादा केंद्रों पर 63,733 ने लगवाया सुरक्षा का टीका, कई जगहों पर वैक्‍सीन हुई खत्‍म

बुधवार को चलने वाले टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण कुमार गौतम ने बताया कि 69 केंद्रों पर 13650 को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। 57 केंद्रों पर कोविशील्ड की 11370 डोज व 12 केंद्रों पर कोवैक्सीन की 2280 टीकाकरण होगा।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 09:57 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 09:57 AM (IST)
Meerut Vaccination: 300 से ज्यादा केंद्रों पर 63,733 ने लगवाया सुरक्षा का टीका, कई जगहों पर वैक्‍सीन हुई खत्‍म
मेगा कैंप में 63 हजार से ज्‍यादा लोगों ने लगवाया वैक्‍सीन।

जागरण संवाददाता, मेरठ। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच टीकाकरण को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आया। मंगलवार को जिले में टीकाकरण का मेगा कैंप लगा, जिसमें 70 हजार के लक्ष्य के सापेक्ष रिकार्ड 63 हजार से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवाया। शहर से गांवों तक टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ देखी गई। कई केंद्रों पर वैक्सीन खत्म होने से दोबारा डोज मंगवानी पड़ी। हालांकि वरिष्ठ नागरिकों एवं युवाओं में भारी उत्साह नजर आया। पहचान पत्र लेकर केंद्रों पर पहुंचे लोगों को पंजीकृत कर उन्हें आसानी से टीका मिल गया। उधर, कुछ केंद्रों पर भीड़ ज्यादा पहुंचने से हंगामा भी हुआ। बागपत रोड स्थित प्राथमिक कन्या विद्यालय मुल्ताननगर केंद्र पर करीब 70 वर्षीय रेवती निवासी यादव कालोनी टीका लगवाने वालों में शामिल होने के लिए बेटे के साथ केंद्र पहुंची। उनके घर में सभी ने टीका लगवा लिया है, लेकिन वो वंचित रह गई थीं। टीका को लेकर लोगों के मन में कोई आशंका नहीं नजर आई। गंगा कालोनी निवासी 45 वर्षीय सतेंद्र प}ी के साथ वैक्सीन लगवाने आए। उन्होंने टीका लगवाने के बाद खुशी जताई।

आज 69 केंद्रों पर 13650 को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

बुधवार को चलने वाले टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण कुमार गौतम ने बताया कि 69 केंद्रों पर 13650 को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। 57 केंद्रों पर कोविशील्ड की 11370 डोज व 12 केंद्रों पर कोवैक्सीन की 2280 टीकाकरण होगा।

5388 सैंपलों की जांच में एक भी संक्रमित नहीं

मंगलवार का दिन एक बार फिर जिले के लिए सुकून भरा रहा। 5388 सैंपलों की जांच में कोई भी कोरोना संक्रमित सामने नहीं आया। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि मंगलवार तक जिले में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों 17 रह गई है। इसमें चार मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत जबकि आठ मरीज होम आइसोलेशन पर हैं।

मंगलवार को टीकाकरण का लेखा-जोखा

कुल टीकाकरण>>63,733

शहर में टीका >> 23937

गांव में टीका >>>>39796

कोविशील्ड >>>>62177

कोवैक्सीन >>>>1556

यहां हुआ विशेष टीकाकरण

साकेत स्थित चिजल जिम की पहल पर सिविल लाइंस स्थित हावर्ड प्लेस्टेड कालेज में मंगलवार को 250 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया। साकेत स्पोर्ट्स क्लब 110 लोगों को टीका लगवाया गया। गंगानगर आइ ब्लाक स्थित शिव शक्ति दुर्गा मंदिर में टीकाकरण अभियान चला। पंजाबीपुरा स्थित अर्हम विधा संत निवास में 200 से अधिक ने वैक्सीन लगवाई। 

chat bot
आपका साथी