मेरठ में कोरोना महामारी के दौरान आपके काम के हैं ये नंबर, मिलाइए और पाइए हर समस्या का समाधान

कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। मरीजों की भर्ती से लेकर आक्सीजन पाना बड़ी चुनौती बन गई है। तीमारदार परेशान है। प्रशासन कहता है बेड की उपलब्धता में कोई कमी नहीं और तीमारदार एक से दूसरे अस्पताल में धक्के खाने को मजबूर है।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 01:14 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 01:14 PM (IST)
मेरठ में कोरोना महामारी के दौरान आपके काम के हैं ये नंबर, मिलाइए और पाइए हर समस्या का समाधान
कोरोना काल के दौरान इन नंबर पर मदद मिल रही है।

मेरठ, जेएनएन। कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। मरीजों की भर्ती से लेकर आक्सीजन पाना बड़ी चुनौती बन गई है। तीमारदार परेशान है। प्रशासन कहता है बेड की उपलब्धता में कोई कमी नहीं और तीमारदार एक से दूसरे अस्पताल में धक्के खाने को मजबूर है। इन्हीं समस्याओं के निराकरण की खातिर प्रशासन ने कुछ जरूरी नंबर जारी किया है। दैनिक जागरण आपकी सुविधा के लिए यह नंबर उपलब्ध करा रहा है। जरूरतमंद अपनी समस्या या शिकायत के अनुसार इन सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपकी सुनवाई यहां भी नहीं होती तो दैनिक जागरण को सूचित कीजिए। हम आपकी समस्या प्रकाशित कर उसे शासन-प्रशासन के संज्ञान में लाने का प्रयास करेंगे।

कोरोना मरीजों और उनके तीमारदारों को परेशान होने की जरूरत नहीं, आपकी सेवा में हाजिर हैं सभी कंट्रोल रूम के नंबर

मंडलीय कोरोना कंट्रोल रूम

0121-2656876

जिला स्तरीय कोरोना कंट्रोल रूम

0121- 2664016

आक्सीजन कंट्रोल रूम

0121- 2664133

होम आइसोलेशन के लिए

0121-2666688

नगर निगम कंट्रोल रूम

18001803090

18001805090

8395881001

दिल्ली रोड डिपो

9536426693

सूरजकुंड वाहन डिपो

6398886939

कंकरखेड़ा डिपो

9719288000

नगर निगम टेलीमेडिसीन

08041424157

ऐसेे करें  रजिस्‍ट्रेशन 

1.www.cowin.gov.in पर लॉग ऑन करें

2. अपना अकांउट बनाने के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और उसमें एक ओटीपी (डळढ) प्राप्त करें

3. ओटीपी डालें और उसे सत्यापित करें के बटन पर क्लिक करें

4. आपको टीकाकरण पेज के पंजीकरण के लिए निर्देशित किया जाएगा। इस पेज पर एक फोटो आईडी प्रूफ चुनने का विकल्प होगा

5. अपना नाम, उम्र, लिंग भरें और एक पहचान का दस्तावेज अपलोड करें

6. रजिस्टर बटन पर क्लिक करें

7. पंजीकरण पूरा हो जाने के बाद सिस्टम अकाउंट डिटेल दिखाएगा

8. पंजीकृत आवेदक ‘एड मोर’ बटन पर क्लिक कर इस मोबाइल नंबर से जुड़े तीन और लोगों को जोड़ सकते हैं

9. शेडयूल एप्वाइंटमेंट बटन पर क्लिक करें।

10. राज्य, जिला, ब्लॉक और पिन कोड द्वारा पसंद का टीकाकरण केंद्र खोजें

11. दिनांक और उपलब्धता भी प्रदर्शीत की जाएगी। बुक (इ) बटन पर क्लिक करें

12. टीकाकरण के लिए बुकिंग के सफल समापन पर आपको एक संदेश मिलेगा। उस डिटेल को टीकाकरण केंद्र पर दिखाना होगा

टीकाकरण के लिए जाएं, तो इन बातों का रखें ध्यान

1. कृपया वैक्सीन लगाने के लिए कोई वही फोटो आईडी कार्ड ले जाएं जिसका नंबर आपने रजिस्ट्रेशन के समय पोर्टल पर अपलोड किया है।

2. यदि आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, तो टीकाकरण के लिए कृपया अपने साथ एक चिकित्सा प्रमाण पत्र ले जाएं।

3. आप किसी भी अतिरिक्त विवरण के लिए कोविन हेल्पलाइन नंबर 1075 पर भी कॉल कर सकते हैं।

दिक्कत है तो जागरण को कीजिए फोन

7355518526

अगर उपरोक्त नंबरों पर आपकी शिकायतों का निस्तारण नहीं हो रहा है या आपको मदद नहीं मिल पा रही है तो आप जागरण को फोन मिलाइए और हमें बताइए। आपकी समस्या को अपने अखबार के माध्यम से हम शासन-प्रशासन तक पहुंचाएंगे।

जिला इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर

0121-266620

266720

266820

266920

266900

2668470

2668370

266688

9454419075 

chat bot
आपका साथी