Meerut Coronavirus Vaccination: कोरोना का टीका लगवाने पहुंचे सिर्फ 49 फीसद लोग, बुस्‍टर डोज वाले भी कम

कोरोना टीका लगवाना आसान हो गया है लेकिन लगवाने वाले कम ही पहुंचे। गुरुवार को कुल 5264 लोगों के लक्ष्य के सापेक्ष महज 2589 लोगों ने यानी 49 फीसद ने टीका लगवाया। वहीं राहत की बात रही कि 3477 सैंपल टेस्‍ट में से एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं मिला।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 10:15 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 10:15 AM (IST)
Meerut Coronavirus Vaccination: कोरोना का टीका लगवाने पहुंचे सिर्फ 49 फीसद लोग, बुस्‍टर डोज वाले भी कम
मेरठ में कोरोना वैक्‍सीन लगवाने वालों की दर कम है।

मेरठ, जेएनएन। कोरोना टीका लगवाना आसान हो गया है, लेकिन लगवाने वाले कम ही पहुंचे। गुरुवार को कुल 5264 लोगों के लक्ष्य के सापेक्ष महज 2589 लोगों ने यानी 49 फीसद ने टीका लगवाया। वहीं, बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या भी पिछली बार के मुकाबले कम रही।

सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि कुल 34 सत्रों का आयोजन किया गया। हर बूथ पर अलग-अलग लक्ष्य था। 3774 लोगों को सरकारी चिकित्सा केंद्रों एवं 1500 को निजी अस्पतालों में टीका लगाने का लक्ष्य था। इसी प्रकार, बूस्टर डोज के लिए 2372 लोगों की सूची बनाई गई, लेकिन 1743 लोग यानी 73.5 फीसद ही लोग पहुंचे। भावनपुर में सिर्फ एक व्यक्ति, सरूरपुर में आठ और माछरा में महज सात लोग टीका लेने पहुंचे। 45 से 59 वर्ष की उम्र के बीच बीमारी वाले 287 मरीजों ने टीका लगवाया। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि गांवों में जागरूकता की जरूरत है। आंगनवाड़ी अपने क्षेत्रों में बुजुर्गो को टीका लगवाने की जिम्मेदारी लें।

3477 की जांच में एक भी मरीज नहीं

कोरोना मरीजों की संख्या में उतार चढ़ाव के बीच गुरुवार को राहतभरी खबर मिली। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि 3477 सैंपलों की जांच में एक भी पाजिटिव नहीं मिला। बताया कि 26 मरीजों की जांच रिपोर्ट बाद में आएगी। 11 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। मेडिकल कालेज के डाक्टर तरुणपाल ने बताया कि छह मरीज भर्ती हैं। एक आक्सीजन पर रखा गया है। 

chat bot
आपका साथी